कुछ भी बोलने से पहले इन तीन किताबों को जरुर पढ़ें पीएम मोदी : वीरप्पा मोइली
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पीएम मोदी द्वारा बुधवार को लोकसभा में दिए गए भाषण पर कांग्रेस नेता और पूर्व कानून मंत्री एम वीरप्पा मोइली ने चुटकी ली है। पीएम मोदी द्वारा कश्मीर समस्या की जड़ पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को बताए जाने पर वीरप्पा मोइली ने पलटवार करते हुए कहा है कि वे पीएम मोदी को कुछ किताबें पढ़ने की सलाह देंगे ताकि मोदी जब भी बोले तो तथ्यों का ध्यान में रखकर बोलें। कोइली ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जवाहर लाल नेहरू द्वारा लिखी गई डिस्कवरी ऑफ इंडिया, महात्मा गांधी द्वारा लिखित माय एक्सपेरिमेंट्स ऑफ ट्रूथ और ग्लिम्पसेस ऑफ वर्ल्ड हिस्टरी जरुर पढ़ें। अच्छा होता कि आज कुछ भी बोलने से पहले वे ये तीन किताब पढ़ लेते।"
गौरतलब है कि पीएम मोदी ने लोकसभा में दिए भाषण में एक बार फिर पटेल बनाम नेहरू विवाद को उठाया था। उन्होंने कहा था कि अगर जवाहरलाल नेहरू की जगह सरदार पटेल देश के पहले प्रधानमंत्री बने होते तो आज पूरा कश्मीर हमारा होता। पीएम मोदी ने कहा, "जब कांग्रेस कमेटी का चुनाव हुआ तो 12 में 9 लोगों ने सरदार पटेल को चुना था और 3 ने नोटा दबाया था। इसके बावजूद सरदार पटेल को प्रधानमंत्री नहीं बनाया गया। इसका दंश भारत आज तक भुगत रहा है।"
पीएम मोदी यही नहीं रूके वे अपने पूरे भाषण के दौरान कांग्रेस पर हमला बोलते रहे। पीएम मोदी ने कहा, "आपने मां भारती के टुकड़े कर दिए। शुरु के 30-40 साल विपक्ष नाममात्र का था। मीडिया भी कम था और रेडियो आपके गीत गाता था। उस समय सारी चीजें कांग्रेस तय करती थी। न तो कोई पीआईएल लगती थी और न ही विरोध का कोई नाम निशान था, लेकिन आपने पूरा समय एक ही परिवार के गीत गाने में लगा दिया। आपने पूरी ताकत इसी में लगा दी कि लोग देश के इतिहास को भूलकर सिर्फ एक ही परिवार को याद रखे।"
Created On :   8 Feb 2018 12:26 AM IST