जन्माष्टमी पर 500 जुलूस निकालने की योजना बना रही विहिप
- विहिप के राज्य इकाई के प्रवक्ता सौरिश मुखर्जी ने आईएएनएस को बताया कि तीन दिवसीय उत्सव कार्यक्रम राज्यभर में 23 अगस्त से 25 अगस्त चलेगा
- विश्व हिंदू परिषद (विहिप) जन्माष्टमंी का उत्सव मनाने के लिए पश्चिम बंगाल में 1
- 500 से ज्यादा स्थानों पर 500 जुलूस निकालने की योजना बना रही है
विहिप के राज्य इकाई के प्रवक्ता सौरिश मुखर्जी ने आईएएनएस को बताया कि तीन दिवसीय उत्सव कार्यक्रम राज्यभर में 23 अगस्त से 25 अगस्त चलेगा।
जन्माष्टमी 24अगस्त को है।
मुखर्जी ने कहा, हम 1,500 से अधिक स्थानों पर पूजा का आयोजन करेंगे। पिछले साल की तुलना में यह आंकड़ा दोगुना से भी अधिक है, जब यह 700 स्थानों पर आयोजित किया गया था।
पिछले साल निकाले गए 200 जुलूसों की तुलना में, इस बार यह संख्या बढ़कर 500 हो जाएगी।
प्रवक्ता के अनुसार, इस बार गांवों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
उन्होंने कहा, हमारे पदाधिकारी गांव से गांव जाएंगे। त्योहार का आयोजन आर्थिक, राजनीतिक मतभेदों के बावजूद हिंदू समाज (समाज) को एकजुट करने के लिए किया गया है।
मुखर्जी ने कहा, यह त्योहार विहिप के लिए संगठन के विस्तार और उसे मजबूत करने और अगली पीढ़ी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है।
बंगाल में मौजूदा स्थिति के मद्देनजर विहिप ने पिछले वर्षों की तुलना में इस अवसर को और अधिक हाईप्रोफाइल तरीके से मनाने का फैसला किया है।
प्रवक्ता ने कहा कि बहुच ज्यादा अल्पसंख्यक तुष्टिकरण हैं और जिहादी हमले हैं। हम सीमा पार से घुसपैठ के प्रभाव को भी उजागर करेंगे।
विहिप ने एक विस्तृत कार्यक्रम तैयार किया है जिसमें जुलूस निकालना, धार्मिक सभाओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन शामिल है।
मुखर्जी ने कहा, हर स्थल पर लड़के और लड़कियां भगवान कृष्ण की तरह सजे उत्सव में हिस्सा लेंगे। भगवान की तस्वीर को रंगने संबंधी प्रतियोगिताएं होंगी, भक्ति गीतों को प्रस्तुत किया जाएगा। अच्छी तरह से सजाई गई झांकी भी अबे निकाली जाएगी।
--आईएएनएस
Created On :   5 Aug 2019 2:00 PM IST