विहिप ने कहा- प्रणब मुखर्जी किसी दल के दलदल में नहीं फंसे
- विहिप ने कहा- प्रणब मुखर्जी किसी दल के दलदल में नहीं फंसे
नई दिल्ली, 31 अगस्त(आईएएनएस)। विश्व हिंदू परिषद ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भारतीयों का सच्चा अभिभावक करार देते हुए निधन पर श्रद्धांजलि दी है। कहा है कि उनकी लोकप्रियता दलीय सीमाओं में नहीं बंधी थी।
विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि प्रणव दा एक महान नेता, राष्ट्राध्यक्ष, सबके चहेते व भारतीयों के सच्चे अभिभावक स्वरूप थे। वे किसी दल की दलदल में नहीं फंसे। वैचारिक विरोधियों में भी वे बेहद लोकप्रिय थे। कृतज्ञ भारत की उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।
विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा, यह जानकर बेहद दुख हुआ कि भारत रत्न प्रणब मुखर्जी अब हमारे साथ नहीं हैं। महान राजनेता की कड़ी मेहनत, राष्ट्रवादी दृष्टिकोण, निस्वार्थ सेवा और शिक्षाएं हमें हमेशा युगों तक प्रेरित करती रहेंगी।
राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा कि प्रणब मुखर्जी हमेशा समन्वय बनाकर चलते थे। इसीलिए हर दल में उनके प्रशंसक थे।
एनएनएम/एएनएम
Created On :   1 Sept 2020 12:04 PM IST