विहिप ने नेटफ्लिक्स को कानूनी कार्रवाई और आंदोलन की चेतावनी दी

VHP warns Netflix of legal action and agitation
विहिप ने नेटफ्लिक्स को कानूनी कार्रवाई और आंदोलन की चेतावनी दी
विहिप ने नेटफ्लिक्स को कानूनी कार्रवाई और आंदोलन की चेतावनी दी
हाईलाइट
  • विहिप ने नेटफ्लिक्स को कानूनी कार्रवाई और आंदोलन की चेतावनी दी

नई दिल्ली, 4 जुलाई (आईएएनएस)। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने हिंदू विरोधी सामग्री को लेकर अब नेटफ्लिक्स को पत्र लिखकर कानूनी कारवाई और आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

विहिप ने अपने पत्र में उन पांच शो का जिक्र किया है जिसमें हिंदू धर्म को गलत ढंग से पेश किया गया है। विहिप ने कहा है कि लीला, घोल, चिप्पा, सेक्रेड गेम्स और कृष्ण और उनकी लीला, जैसे शो में हिंदू धर्म पर सीधा प्रहार किया जा रहा है।

इस संबंध में विहिप प्रवक्ता श्रीराज नायर ने बताया है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म से लगातार इस तरह के कार्यक्रमों का प्रसारण किया जा रहा है, इसलिए विहिप न केवल इन प्लेटफॉर्म के खिलाफ कानूनी करवाई करेगी बल्कि इनके खिलाफ सड़क पर भी प्रदर्शन करेगी।

विहिप ने अपने पत्र में नेटफ्लिक्स पर हिंदू धर्म के कर्मकांडों खिलाफ अभियान चलाने और पूजनीय सन्तो को गलत ढंग से पेश करने का आरोप लगाया है। साथ ही विहिप ने यह भी कहा है कुछ शो में हिन्दू देवी, देवताओं और हिंदू धर्म का चित्रण गलत तरीके से किया जा रहा है। ऐसे में विहिप ने नेटफ्लिक्स को याद दिलाया है कि इस तरह की गलत सूचनाओं के प्रचार और प्रसार के खिलाफ विहिप आंदोलन करती रही है।

गौरतलब है कि इससे पहले विहिप महामंत्री मिलिंद परांडे ने सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिख कर ओटीटी, अमेजन, नेटफ्लिक्स, एमएक्स प्लयेर को नियंत्रित किये जाने की मांग की थी। विहिप ने कहा था कि बेव सीरिज में असंख्य वेबसाइट और एप्लिकेशन चलाये जा रहे हैं जिनके जरिये हिंदू जन भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली सामग्री परोसी जा रही है।

-- आईएएनएस

Created On :   4 July 2020 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story