स्थापना दिवस पर 56 वर्षो की उपलब्धियों का हिसाब देगा विहिप

VHP will calculate the achievements of 56 years on Foundation Day
स्थापना दिवस पर 56 वर्षो की उपलब्धियों का हिसाब देगा विहिप
स्थापना दिवस पर 56 वर्षो की उपलब्धियों का हिसाब देगा विहिप

नई दिल्ली, 10 अगस्त (आईएएनएस)। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) इन दिनों स्थापना दिवस की तैयारियों में जुटा है। 11 से 15 अगस्त के बीच होने वाले स्थापना दिवस समारोहों के दौरान संगठन पिछले 56 वर्ष में हिंदू समाज की उपलब्धियोंए चुनौतियों और आगामी योजना का खाका पेश करेगा।

विश्व हिंदू परिषद के यहां आरकेपुरम स्थित मुख्यालय पर मंगलवार को सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक खास कार्यक्रम होगा। विश्व हिंदू परिषद की स्थापना श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन 29 अगस्त 1964 को मुंबई में संदीपनी मुनि के आश्रम में हुई थी। हालांकिए विश्व हिंदू परिषद अपना स्थापना दिवस 29 अगस्त की जगह हर वर्ष श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अनुसार मनाता है। इस बार 11 अगस्त को जन्माष्टमी है।

पिछले 56 वर्षों में राम जन्मभूमि की मुक्ति और मंदिर निर्माणए राम सेतु को टूटने से बचानाए अमरनाथ यात्रा को आतंकियों के चुंगुल से मुक्त करनाए बूढ़ा अमरनाथ यात्रा को पुनर्जीवित करनेए गौ यात्राए सामाजिक समरसता अभियान को अपनी प्रमुख उपलब्धि मानता है। वर्ष 1964 में स्थापना के बाद के वर्षों में विश्व हिंदू परिषद ने करीब एक लाख सेवा कार्य भी संचालित किए हैं। ऐसी सभी उपलब्धियों को अब जनता के बीच में संगठन के कार्यकर्ता ले जाने के लिए जनजागरण अभियान चलाएंगे।

विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने आईएएनएस से कहाए ष् विश्व हिंदू परिषद स्थापना दिवस समारोहों के दौरान न केवल हिंदू समाज की उपलब्धियांए बल्कि आगामी योजनाओं और चुनौतियों का भी खाका पेश करेगा। विश्व हिंदू परिषद की यात्रा सामाजिक समरसता से भरी रही है। हर वर्ष विश्व हिंदू परिषद श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन स्थापना दिवस मनाता है। इस बार 11 अगस्त यानी मंगलवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी है। कार्यक्रमों का आयोजन 15 अगस्त तक चलेगा।ष्

विहिप प्रवक्ता ने बतााया कि संगठन ने धर्मांतरणए हिंदू धर्मस्थलों पर हमलेए लव जेहाद की रोकथाम की दिशा में काफी बड़े प्रयास किए। समाज में ऊंच.नीच की भावना खत्म करने की दिशा में सफलता अर्जित की। कोई हिंदू अपवित्र नहीं होताए इस भावना को हर व्यक्ति के दिल में बैठाने की कोशिश की। स्थापना दिवस समारोहों के दौरान आगामी योजनाओं का ब्लू प्रिंट भी पेश होगा।

एनएनएम/जेएनएस

Created On :   10 Aug 2020 5:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story