कॉलेज छात्रों के बीच लिप-लॉक चैलेंज का वीडियो वायरल, एक गिरफ्तार

Video of lip-lock challenge among college students goes viral, one arrested
कॉलेज छात्रों के बीच लिप-लॉक चैलेंज का वीडियो वायरल, एक गिरफ्तार
कर्नाटक कॉलेज छात्रों के बीच लिप-लॉक चैलेंज का वीडियो वायरल, एक गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, दक्षिण कन्नड़ । कर्नाटक के एक प्रतिष्ठित कॉलेज के छात्रों का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें छात्र-छात्राएं लिप-लॉक करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान कई दूसरे लोग भी वहां मौजूद हैं। इसे लेकर विवाद बढ़ने के बाद पुलिस ने एक छात्र को गिरफ्तार किया है।

वीडियो में कॉलेज का एक छात्र और छात्रा लिप-लॉक करते दिखाई दे रहे हैं। वहीं अन्य लोग उन्हें प्रोतसाहित कर रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि छात्रों ने लिप-लॉक कॉम्पिटीशन का आयोजन किया था। यह सभी छात्र एक प्रतिष्ठित कॉलेज के थे।वीडियो के वायरल होने के बाद विवाद काफी बढ़ गया है। मंगलुरु पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लिप-लॉक वीडियो में शामिल लड़के को गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों ने बताया कि वीडियो को वहां मौजूद छात्रों में से एक ने रिकॉर्ड कर इसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या छात्रों ने ड्रग्स का सेवन किया था।

 

 

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   21 July 2022 2:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story