अभिनंदन तो वापस लौटे, लेकिन हम भूल गए इन वीर शहीदों की कुर्बानी

अभिनंदन तो वापस लौटे, लेकिन हम भूल गए इन वीर शहीदों की कुर्बानी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। विंग कमांडर अभिनंदन वापस देश आ गए है। शुक्रवार को रात 9.21 बजे उन्होंने भारत की धरती पर कदम रखा। अभिनंदन करीब 60 घंटे पाकिस्तान की कैद में रहे। अभिनंदन की वापसी पर देशभर में जश्न मनाया जा रहा है। लोग सड़कों पर डीजे और ढोल नगाड़ों के साथ अभिनंदन की वापसी पर खुशी मना रहे हैं। अभिनंदन की वापसी में हम उन शहीदों को भूल गए, जिन्होंने देश के लिए अपनी जान की कुर्बानी दे दी। 27 फरवरी को इंडियन एयरफोर्स के छह जवान जम्मू-कश्मीर के बड़गाम जिले में Mi-17 हेलीकॉप्टर क्रैश में शहीद हो गए। हादसे में एक स्थानीय नागरिक की भी मौत हो गई। वे उसी दिन शहीद हुए थे, जब अभिनंदन पाकिस्तान के एफ-16 विमान को गिराने के बाद मिग 21 के क्रैश होने पर पाकिस्तान में उतरे थे। पूरा मीडिया अभिंनदन की खबरों के पीछे था, उसी वक्त चॉपर क्रैश होने से शहीद हुए छह जवानों की शहादत मीडिया की सुर्खियां बनने से रह गई थी।

 

 

 

Created On :   2 March 2019 8:12 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story