हमें चाहिए आजादी के नारे लगाने वाले जाएं पाकिस्तान : कैलाश चौधरी

We want those who shout freedom, go to Pakistan: Kailash Chaudhary
हमें चाहिए आजादी के नारे लगाने वाले जाएं पाकिस्तान : कैलाश चौधरी
हमें चाहिए आजादी के नारे लगाने वाले जाएं पाकिस्तान : कैलाश चौधरी
हाईलाइट
  • हमें चाहिए आजादी के नारे लगाने वाले जाएं पाकिस्तान : कैलाश चौधरी

बाड़मेर (राजस्थान), 24 फरवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि हमें चाहिए आजादी के नारे लगाने वाले लोग पाकिस्तान चले जाएं।

कैलाश चौधरी रविवार को यहां अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र बाड़मेर में लघु उद्योग भारती के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद मीडिया से बात कर रहे थे।

उन्होंने यह बात नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के मुद्दे को लेकर शाहीनबाग में चल रहे विरोध प्रदर्शन के संदर्भ में कही।

कैलाश चौधरी ने कहा कि शाहीनबाग में लोग खड़े हैं और वहां हमें चाहिए आजादी जैसे नारे लगाए जाते हैं और बच्चों से भी नारे लगवाए जाते हैं।

उन्होंने कहा, ये लोग छोटे-छोटे बच्चों को बरगलाकर उनसे हमें चाहिए आजादी के नारे लगवाते हैं। आखिर किस दिशा में ये अपने नन्हें-मुन्ने बच्चों ले जाना चाहते हैं।

चौधरी ने कहा, अगर ज्यादा आजादी चाहिए तो पाकिस्तान चले जाएं तो पता चल जाएगा कि आजादी क्या होती है।

उन्होंने कहा कि ये लोग ऐसे नारे लगाकर देश को तोड़ना चाहते हैं।

उन्होंने कहा, सीएए नागरिकता देने का कानून है। इसमें पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से आए लोगों को नागरिकता देने का प्रावधान है। यह किसी की नागरिकता लेने का कानून नहीं है।

कैलाश चौधरी मोदी सरकार के युवा मंत्रियों में शुमार हैं।

Created On :   24 Feb 2020 10:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story