पश्चिम बंगाल पुलिस अफसर, दो अन्य की सड़क दुर्घटना में मौत

West Bengal police officer, two others died in road accident
पश्चिम बंगाल पुलिस अफसर, दो अन्य की सड़क दुर्घटना में मौत
पश्चिम बंगाल पुलिस अफसर, दो अन्य की सड़क दुर्घटना में मौत
हाईलाइट
  • पश्चिम बंगाल पुलिस अफसर
  • दो अन्य की सड़क दुर्घटना में मौत

कोलकाता, 11 सितम्बर (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल में नेशनल हाईवे-2 पर शुक्रवार सुबह हुए एक भीषण सड़क हादसे में एक महिला पुलिस अधिकारी, उनके दोस्त और सुरक्षा गार्ड की मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब पुलिस अधिकारी की गाड़ी बालू से भरे एक खड़े ट्रक से टकरा गई।

देबोश्री चटर्जी, उनके दोस्त तपस बर्मन और ड्राइवर मनोज साहा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद उनको अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

हुगली जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिस वक्त हादसा हुआ उस समय पुलिस अधिकारी की गाड़ी काफी तेज रफ्तार से चल रही थी और ड्राइवर का गाड़ी से नियंत्रण हट गया। देबोश्री चटर्जी सिलिगुरी से कोलकाता आ रही थी।

घटना के बाद हुगली के एसपी ने चिनसुरा स्थित इमामबारा अस्पताल का दौरा किया जहां तीनों को दुर्घटना के बाद लाया गया था।

देबोश्री चटर्जी ने पुलिस फोर्स सब-इंस्पेक्टर के तौर पर ज्वाइन किया था और कोलकाता पुलिस में कई अहम पदों पर अपनी सेवाएं दी।

एसकेपी

Created On :   11 Sept 2020 2:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story