जब नाडिन कोएल की मां को लगा कि गर्ल बैंड में शामिल होने पर ड्रग लेने लगेगी बेटी

When Nadine Koels mother felt that her daughter would start taking drugs when she joined the girl band
जब नाडिन कोएल की मां को लगा कि गर्ल बैंड में शामिल होने पर ड्रग लेने लगेगी बेटी
जब नाडिन कोएल की मां को लगा कि गर्ल बैंड में शामिल होने पर ड्रग लेने लगेगी बेटी
हाईलाइट
  • जब नाडिन कोएल की मां को लगा कि गर्ल बैंड में शामिल होने पर ड्रग लेने लगेगी बेटी

लंदन, 3 दिसंबर (आईएएनएस) गायिका नाडिन कोएल ने कहा कि उनकी मां को डर था कि वह सभी लड़कियों के समूह गर्ल्स अलाउड में शामिल होने के बाद ड्रग्स की आदी हो जाएंगी।

मिरर डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के अनुसार, गायिका ने एक पोडकास्ट में कहा, मेरी मां को लगता था कि म्यूजिक एजेंसियां आंखों में एक निश्चित लुक देने के लिए आपको ड्रग्स देंगी।

बैंड में शामिल होने के लिए जब वह साल 2002 में उत्तरी आयरलैंड से लंदन आईं तो वह 17 साल की थीं। उन्होंने स्वीकार किया कि उन्हें जीवन कठिन लगा और एक समय पर सोचा, मैं क्या कर रही हूं?

उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि वह और उनके बैंडमेट सारा हाडिर्ंग, चेरिल, निकोला रॉबर्ट्स और किम्बरली वाल्श अपने-अपने वजन में काफी उतार-चढ़ाव करते हैं।

उन्होंने कहा, आपको एक टूर करने की जरूरत है और आप आकार में होते हैं और आप रिहर्सल कर रहे हैं। डांसर्स आपके इधर-उधर घूम रही हैं और फिर आप अपनी वेशभूषा में पहुंच जाते हैं और यह बहुत अच्छा है।

कोएल ने कहा, लेकिन फिर आप कुछ ह़फ्ते का समय निकालते हैं और गर्मियों के त्योहार का आनंद लेते हैं और उसी टूर के कॉस्ट्यूम का उपयोग करते हैं जिसमें आप तब फिट होते हैं, लेकिन वापस आने के बाद स्टाइलिस्टों को ड्रेस फिट करने के लिए गफर टेप का सहारा लेना पड़ता है।

एमएनएस-एसकेपी

Created On :   3 Dec 2020 12:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story