जब बादलों के बीच फंस गया शिवराज का हेलिकॉप्टर

When Shivrajs helicopter got stuck between the clouds
जब बादलों के बीच फंस गया शिवराज का हेलिकॉप्टर
जब बादलों के बीच फंस गया शिवराज का हेलिकॉप्टर
हाईलाइट
  • जब बादलों के बीच फंस गया शिवराज का हेलिकॉप्टर

भोपाल, 31 अगस्त (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जब बाढ़ प्रभावित का हवाई जायजा लेने निकले थे, तब उनका हेलिकॉप्टर बादलों में फंस गया। हर तरफ बादल ही बादल थे। यह खुलासा खुद मुख्यमंत्री चौहान ने किया।

चौहान ने बताया है कि शनिवार को वह बाढ़ के हालात का जायजा लेने हेलिकाप्टर से निकले थे। जब उनका हेलिकॉप्टर प्रभावित क्षेत्रों से होकर गुजर रहा था, तभी बादल काफी नीचे होने के कारण हेलिकॉप्टर इन बादलों के बीच फंस गया था। पायलटों ने सूझबूझ का परिचय दिया और सुरक्षित निकाला।

उन्होंने दोनों पायलटों को भी धन्यवाद दिया है और कहा कि पायलटों ने उस समय सूझबूझ का परिचय दिया था। पायलटों से उन्होंने कहा कि जब कभी ऐसी स्थिति हुआ करे तो बता दिया करें।

मुख्यमंत्री ने बताया, बादलों का एक ऐसा समूह होता है, जिसमें करंट होती है और वह हेलीकप्टर को अपनी तरफ खींचते हैं। इससे विमान की पंखियां भी टूट सकती हैं और बड़ा नुकसान हो सकता है।

एसएनपी/एसजीके

Created On :   1 Sept 2020 11:50 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story