सार्थक एप्प से सामान्य जन अपने स्वयं के स्वास्थ्य की सूचना दे सकते है:- श्री राजे स्वयं के साथ अपने परिवार व रिश्तेदारों को भी सार्थक एप्प डाउनलोड करवाये
कलेक्टर श्री जितेन्द्र सिह राजे ने बताया, कि आमजन सार्थक एप डाऊनलोड करे। इस एप्प के माध्यम से कोरोना वायरस से बचाव व उपचार की सभी सुविधाएं इस एप्प के माध्यम से मिल जायेगी। उन्होने अधिक से अधिक लोगो से, अपने परिजनों, मित्रों, साथियों, आसपड़ौसियों, दुधवाला, सब्जी वाला, फलवाला, किराना व्यापारी आदि सभी से सार्थक एप मोबाईल में लोड करने आगृह किया है। इस एप के माध्यम से जन सामान्य अपने स्वयं के स्वास्थ्य की सूचना दे सकते है, साथ ही उसके क्षेत्र में फीवर क्लिनिक, सैम्पल कलेक्शन सेंटर आदि की जानकारी भी प्राप्त कर सकते है। यदि उपयोगकर्ता को कोरोना के कोई लक्षण प्रतित होते हैं, तो इस एप्प में सेल्फरजिस्टर या अन्य रजिस्टर की भी सुविधा है। जिसे रजिस्टर करते ही स्वत: शासकीय ऐजेन्सीं के द्वारा दूरभाष पर सम्पर्क किया जावेगा है। जिससे अपने क्षेत्र में कोरोना को फैलने से रोका जा सकता है। यह एप जन सामान्य के लिए काफी उपयोगी है। Link to download Sarthak Lite App https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mpssdi.citizen
Created On :   7 July 2020 5:11 PM IST