महिला की गला रेत कर हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

Woman murdered by slitting her throat, two accused arrested
महिला की गला रेत कर हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार
कर्नाटक महिला की गला रेत कर हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, बेंगलुरू। कर्नाटक के चिक्काबल्लापुरा जिले में एक बुजुर्ग महिला की घर में गला रेत कर हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार यह घटना उस समय हुई, जब नलिनी शुक्रवार को देर रात पूजा में शामिल होकर अपने घर लौटी।महिला के दरवाजा खोलते ही दो हत्यारे उसके घर में घुस आए और उस पर चाकू से हमला कर दिया। नलिनी मदद के लिए चिल्लाई और जब तक पड़ोसी उसकी मदद के लिए दौड़े तब तक हत्यारों ने उसका गला रेत कर हत्या कर दी।हालांकि, हालाकि हत्यारों को पड़ोसियों ने दबोच लिया , पड़ोसियों ने उन्हें पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया। गिरफ्तार लोगों की पहचान हरीश और मुकेश के रूप में हुई है। चिक्कबल्लापुर के डिप्टी एसपी वासुदेव ने कहा, हत्या की सुपारी लेने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने पुलिस को यह भी बताया कि बद्रीनाथ ने अपनी मां की गतिविधियों का अध्ययन करने और हत्या की योजना बनाने के लिए चिक्कबल्लापुर में उनके लिए एक कमरा भी बुक किया था।पुलिस सूत्रों ने बताया कि नलिनी और उसके बेटे के बीच 10 करोड़ रुपये की संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था।

(आईएएनएस

Created On :   16 Oct 2021 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story