उप्र में महिला का सिर कटा शव मिला
- उप्र में महिला का सिर कटा शव मिला
मेरठ, 27 अक्टूबर (आईएएनएस)। एक चौंकाने वाली घटना में, एक महिला का सिर कटा शव जो 15 टुकड़ों में कटा हुआ था, एक बोरे में मेरठ में एक कब्रिस्तान के पास एक कूड़े फेंकने की जगह पर मिला।
माना जा रहा है कि महिला की उम्र 30 के असपास थी। उसके शव से भरे बोरे को सोमवार शाम आवारा कुत्ते खींचने लगे।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) (एएसपी) अखिलेश नारायण सिंह ने कहा कि शव लिसारी गेट थाना क्षेत्र के अंतर्गत फतेहुल्लापुर में एक मुस्लिम कब्रिस्तान के पीछे पाया गया।
उन्होंने कहा, ऐसा प्रतीत होता है कि महिला की हत्या उसके किसी जानकार ने ही की है और उसकी पहचान छिपाने के लिए उसका सिर काट दिया। उसकी पहचान का पता करने के लिए सिर का पता लगाने का प्रयास जारी है।
उन्होंने कहा कि पुलिस की फील्ड यूनिट ने काम शुरू कर दिया है और आस-पास के इलाकों के सीसीटीवी कैमरा फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
अधिकारी ने कहा, जांच जारी है और मामले को सुलझाने के प्रयास जारी हैं।
वीएवी-एसकेपी
Created On :   27 Oct 2020 1:00 PM IST