बाराबंकी में महिला का कटा हुआ शव मिला

Womans chopped dead body found in Barabanki
बाराबंकी में महिला का कटा हुआ शव मिला
बाराबंकी में महिला का कटा हुआ शव मिला
हाईलाइट
  • बाराबंकी में महिला का कटा हुआ शव मिला

बाराबंकी (उप्र), 8 जुलाई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में सफेदाबाद इलाके में स्थित एक बंद पड़ी फैक्ट्री के पास मंगलवार शाम को एक सूटकेस व पॉलीथिन बैग में एक महिला के क्षत विक्षत शव को बरामद किया गया।

इलाके में एक संदिग्ध सूटकेस के पड़े होने की सूचना मिलने के बाद मंगलवार रात पुलिस मौके पर पहुंची।

सर्कल ऑफिसर सुशील कुमार सिंह ने कहा, बैग खोलने पर इसमें 25 से 30 साल तक की उम्र की एक महिला के शरीर के अंग पाए गए।

सिंह के मुताबिक, पास में कुछ पॉलीथिन की थैलियां भी मिलीं जिनमें महिला का सिर और एक पैर था जबकि शरीर के बाकी हिस्से सूटकेस के अंदर थे।

पुलिस अधीक्षक अरविंद चतुर्वेदी ने कहा कि शव लगभग दो दिन पुराना मालूम पड़ता है। बैग से दरुगध आने के बाद स्थानीय लोगों की नजर इस पर पड़ी।

एसपी ने कहा, पीड़िता की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। ऐसा लगता है कि उसकी हत्या कहीं और की गई होगी और मारने के बाद शव को यहां लाकर फेंका गया होगा। हम मामले की जांच कर रहे हैं।

Created On :   8 July 2020 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story