शाहीनबाग की महिलाएं वार्ताकारों की बात से नाखुश

Women of Shaheen Bagh unhappy with the talk of the negotiators
शाहीनबाग की महिलाएं वार्ताकारों की बात से नाखुश
शाहीनबाग की महिलाएं वार्ताकारों की बात से नाखुश
हाईलाइट
  • शाहीनबाग की महिलाएं वार्ताकारों की बात से नाखुश

नई दिल्ली, 20 फरवरी (आईएएनएस)। सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त वातार्कारों ने लगातार दूसरे दिन गुरुवार को शाहीनबाग की प्रदर्शनकारी महिलाओं से मुलाकात की, बात की, मगर उनके जाने के बाद वे खुश नजर नहीं आईं।

वार्ताकारों में से एक साधना रामचंद्रन के यह कहने पर कि शुक्रवार को हम 10-15 महिलाओं से अलग में बात करेंगे, इस तरह खुले मंच से बातचीत नहीं हो सकती। आप ही जगह चुनिए और 10-10 का ग्रुप बना लीजिए, ताकि बात कर हम कोई हल निकाल सकें, शाहीनबाग की महिलाओं ने नाराजगी जताई।

एक प्रदर्शनकारी महिला ने आईएएनएस से कहा, ये लोग सीएए या एनआरसी पर बात करने नहीं आए हैं, ये सिर्फ सड़क खुलवाने आए हैं। इन्हें हमारी परेशानी से कोई मतलब नहीं है। साधनाजी कहती हैं कि ग्रुप में बात करो! हम क्या बात करेंगे ग्रुप में? 10 महिलाएं जाएंगी और वहां सिर्फ एक बोलेगी, बाकियों के दिल की बात दिल में ही रह जाएगी।

महिला ने आगे कहा, हम तो पहले से ही बोल रहे हैं पुलिस ने जो सड़क बंद कर रखी है, उसे खोली जाए।

वकील साधना रामचंद्रन ने आंदोलकारियों को चेताया कि अगर बात नहीं बनी तो मामला फिर सुप्रीम कोर्ट में जाएगा। तब सरकार जो चाहेगी, करेगी।

Created On :   21 Feb 2020 7:58 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story