मध्य पूर्व में फंसे श्रमिकों को घर लाया जाए : राहुल गांधी
नई दिल्ली, 15 अप्रैल (आईएएनएस)। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को केंद्र सरकार से मध्य पूर्व में फंसे श्रमिकों को वापस स्वदेश लाने का आग्रह किया, जहां उन मजदूरों के पास काम नहीं है।
उन्होंने कहा कि हजारों भारतीय मजदूर गहरे संकट में हैं और घर लौटने के लिए परेशान हैं। सरकार को उन्हें वापस लाना चाहिए और क्वारंटाइन में रखना चाहिए।
राहुल गांधी ने कहा, कोविड-19 संकट और मध्य पूर्व में सारे व्यवसाय बंद होने से हजारों भारतीय श्रमिक गहरे संकट में फंस गए हैं और घर लौटने के लिए परेशाना हैं। सरकार को हमारे भाइयों और बहनों को घर लाने के लिए विशेष विमानों का इंतजाम करना चाहिए। साथ ही उन्हें यहां लाने के बाद क्वारंटाइन में रखने की योजनाओं पर काम करना चाहिए।
विदेश मंत्रालय (एमईए) ने सोमवार को सर्वोच्च न्यायालय को सूचित किया कि विदेश में 13 मिलियन भारतीय, जिनमें प्रवासी और छात्र शामिल हैं, फंसे हुए हैं। सरकार कोविड-19 से प्रभावित देशों से आने वालों की बढ़ती संख्या से पैदा हो रहे गंभीर जोखिम को कम करने की कोशिश कर रही है।
सरकार ने भारतीय नागरिकों से आग्रह किया है कि वे भारत के भीतर वायरस के प्रसार को रोकने और स्वास्थ्य मशीनरी को घरेलू नियंत्रण पर प्रभावी ढंग से ध्यान देने देने के लिए इस वक्त जहां हैं, वहीं टिकें। ब्रिटेन में, लगभग 50,000 छात्रों सहित लगभग 400,000 भारतीय नागरिक हैं। ब्रिटेन सरकार ने अब 31 मई तक वीजा बढ़ा दिया है और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
सुप्रीम कोर्ट में अपने जवाब में एमईए ने कहा, भारत में कोरोनोवायरस प्रकोप के मौजूदा हालात और उपलब्ध सीमित संसाधनों को देखते हुए यह संभव नहीं है कि अन्य देशों से भारतीय नागरिकों को वापस लाया जाए। जबकि कई देशों में ऐसे लोगों की संख्या बहुत है जो विभिन्न कारणों से देश वापस आना चाहते हैं।
Created On :   15 April 2020 3:00 PM IST