विश्व फोटोग्राफी दिवस : प्रहलाद सिंह पटेल ने की फोटोग्राफी प्रतियोगिता की घोषणा
नई दिल्ली, 20 अगस्त (आईएएनएस)। केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रहलाद सिंह पटेल ने भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने के लिए एक सप्ताह तक चलने वाली हेरिटेज फोटोग्राफी कॉन्टेस्ट की घोषणा की है। प्रहलाद सिंह पटेल ने इस प्रतियोगिता को लेकर ट्वीट भी किया है।
इस प्रतियोगिता की शुरुआत आज से यानी विश्व फोटोग्राफी दिवस यानी पर की गई है। ताकि जनता को उनकी विरासत के बारे में बताया जा सके और देश के गौरवशाली अतीत के बारे में अधिक से अधिक जागरूकता सुनिश्चित की जा सके। आज से शुरू हुई ये प्रतियोगिता 25 अगस्त तक चलेगी।
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने सभी फोटोग्राफरों, पेशेवर या शौकिया, से सांस्कृतिक विरासत की सर्वश्रेष्ठ फोटो क्लिक करके मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर को टैग करने के साथ ही हैस्टैग ये मेरा इंडिया के साथ साझा करने के लिए कहा है। सर्वश्रेष्ठ तस्वीरों और उसे कैमरे में कैद करने वाले व्यक्ति को श्रेय देते हुए मंत्रालयों के सोशल मीडिया प्लेटफार्मों- फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर साझा किया जाएगा।
एमएसके/एसजीके
Created On :   20 Aug 2020 1:31 AM IST