दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामले 24.03 करोड़ से ज्यादा हुए
डिजिटल डेस्क,वाशिंगटन। वैश्विक कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 24.03 करोड़ हो गए हैं। इस महामारी से अब तक कुल 48.9 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी हैं जबकि 6.60 अरब से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है। ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने साझा किए हैं।
रविवार की सुबह अपने नवीनतम अपडेट में, यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने बताया कि वर्तमान वैश्विक मामले, मरने वालों की संख्या और टीकाकरण की कुल संख्या क्रमश: 240,380,746, 4,894,371 और 6,606,982,770 हो गई है।
सीएसएसई के अनुसार, दुनिया के सबसे अधिक मामलों और मौतों 44,916,322 और 724,153 के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है।
कोरोना संक्रमण के मामले में भारत 34,053,573 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है।
सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, 30 लाख से ज्यादा मामलों वाले अन्य सबसे प्रभावित देश ब्राजील (21,638,726), यूके (8,443,88), रूस (7,837,1012), तुर्की (7,630,133), फ्रांस (7,180,773), ईरान (5,765,904), अर्जेंटीना (5,271,361), स्पेन (4,984,386), कोलंबिया (4,978,689), इटली (4,712,482), जर्मनी (4,366,833), इंडोनेशिया (4,233,014) और मैक्सिको (3,744,574) हैं।
जिन देशों ने 100,000 से ज्यादा लोगों की मौतों का अंकड़ा पार कर लिया है। उनमें ब्राजील (603,152), भारत (451,980), मैक्सिको (283,574), रूस (218,362), पेरू (199,775), इंडोनेशिया (142,889), यूके (138,940), इटली (131,503), कोलंबिया (126,796), ईरान (123,695), फ्रांस (118,153) और अर्जेंटीना (115,660) शामिल हैं।
(आईएएनएस)
Created On :   17 Oct 2021 10:00 AM IST