कर्नाटक विधानसभा में येदियुरप्पा ने विश्वास मत जीता
By - Bhaskar Hindi |29 July 2019 8:30 AM IST
कर्नाटक विधानसभा में येदियुरप्पा ने विश्वास मत जीता
हाईलाइट
- विधानसभा अध्यक्ष के.आर. रमेश कुमार ने सदन में घोषणा की
- येदियुरप्पा ने ध्वनि मत से विश्वास प्रस्ताव जीता है
- ना के मुकाबले हां की संख्या ज्यादा रही
- कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने सोमवार को विधानसभा में ध्वनि मत से विश्वास मत जीत लिया
विधानसभा अध्यक्ष के.आर. रमेश कुमार ने सदन में घोषणा की, येदियुरप्पा ने ध्वनि मत से विश्वास प्रस्ताव जीता है, ना के मुकाबले हां की संख्या ज्यादा रही। जैसा कि विपक्षी दलों द्वारा वोटों के विभाजन के लिए अनुरोध है, उन्होंने साबित किया है कि सदन में उनका बहुमत समर्थन है।
इससे पहले, सदन में येदियुरप्पा सरकार को बहुमत का समर्थन प्राप्त है या नहीं इसे साबित करने के लिए येदियुरप्पा ने प्रस्ताव पारित किया।
कांग्रेस नेता सिद्धारमैया और जनता दल-सेक्युलर (जद-एस) के नेता व पूर्व मुख्यमंत्री एच. डी. कुमारस्वामी ने इस प्रस्ताव पर संक्षेप में बात की, जिसके बाद प्रस्ताव पर ध्वनि मत कराया गया।
--आईएएनएस
Created On :   29 July 2019 2:00 PM IST
Next Story