योगी सरकार अलोकतांत्रिक तरीके से कांग्रेस नेताओं का उत्पीड़न कर रही : अजय लल्लू
- योगी सरकार अलोकतांत्रिक तरीके से कांग्रेस नेताओं का उत्पीड़न कर रही : अजय लल्लू
लखनऊ, 15 जुलाई (आईएएनएस)। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने राज्य की भाजपा सरकार पर बुधवार को निशाना साधा और कहा कि योगी सरकार लगातार कांग्रेस कार्यकर्ताओं का असंवैधानिक और अलोकतांत्रिक तरीके से उत्पीड़न कर रही है।
अजय कुमार यहां कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शाहनवाज आलम की रिहाई के बाद फिजिकल डिस्टेंसिंग के साथ स्वागत समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि हम डरने वाले नहीं हैं।
लल्लू ने कहा, प्रदेश में पूरी तरह जंगलराज है, अपराधी सड़कों पर खुलेआम घूम रहे हैं और जघन्य अपराध कर रहे हैं। योगी सरकार अपराध और अपराधियों को रोकने के बजाय आंदोलनरत कांग्रेस नेताओं पर फर्जी मुकदमे लादकर उन्हें जेल भेजने और उत्पीड़न करने में जुटी हुई है। सरकार अपनी विफलताओं पर पर्दा डालकर बचना चाहती है। हम सरकार के इस दमन और अत्याचार से नहीं डरेंगे और इनका पदार्फाश करते रहेंगे।
कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष शाहनवाज आलम ने कहा कि राजनीति में जनहित के मुद्दों पर जेल जाने की परम्परा काफी दिनों से बंद हो चुकी है। पिछले 30 सालों से राजनीतिक दलों के लोग भ्रष्टाचार के मामलों में ही जेल गए हैं। यह पहली बार हो रहा है कि सेवा कार्य में लगे आंदोलनरत कांग्रेसजनों पर फर्जी मुकदमा लगाकर जेल भेजा जा रहा है।
उन्होने कहा कि योगी सरकार हमें चाहे कितनी भी बार जेल भेजे, हम पीछे नहीं हटेंगे, सड़क से लेकर सदन, ब्लाक से लेकर गांव-चट्टी तक आम जनता के हितों के लिए लड़ाई लड़ेंगे।
-- आईएएनएस
Created On :   15 July 2020 5:30 PM IST