योगी सरकार की संस्कृत को बड़े पैमाने पर बढ़ावा देने की योजना
- योगी सरकार की संस्कृत को बड़े पैमाने पर बढ़ावा देने की योजना
लखनऊ, 12 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार संस्कृत भाषा को बड़े पैमाने पर बढ़ावा देने की योजना बना रही है।
सरकार संस्कृत भाषा के स्कूलों के आधुनिकीकरण और उनके उन्नयन पर काम कर रही है।
उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान के अध्यक्ष आचार्य डॉ. वाचस्पति मिश्र के अनुसार, संस्कृत विद्यालयों का उन्नयन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकताओं में से एक है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने भाषा को लोकप्रिय बनाने के लिए संस्कृत भाषा में भी प्रेस विज्ञप्ति जारी करना शुरू कर दिया है।
सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि उत्तर प्रदेश के संस्कृत स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को अब कंप्यूटर शिक्षा भी मिलेगी और इसके लिए राज्य में ऐसे सभी स्कूलों में कंप्यूटर लगाए जा रहे हैं।
पिछले साल उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान द्वारा 72 जिलों के संस्कृत विद्यालयों में कंप्यूटर लगाए गए थे। इस वर्ष उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान द्वारा राज्य के शेष विद्यालयों को कम्प्यूटरीकृत किया जाएगा।
जिन संस्कृत स्कूलों में छात्रों की संख्या अधिक है, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर कंप्यूटर मिलेंगे और संस्कृत शिक्षा परिषद ने ऐसे स्कूलों की सूची तैयार करना शुरू कर दिया है।
एएनएम
Created On :   12 Nov 2020 4:31 PM IST