योगी ने बिकरू कांड में शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को किया सम्मानित

Yogi honored families of martyred policemen in Bikeru case
योगी ने बिकरू कांड में शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को किया सम्मानित
योगी ने बिकरू कांड में शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को किया सम्मानित
हाईलाइट
  • योगी ने बिकरू कांड में शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को किया सम्मानित

लखनऊ, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर बुधवार को कानपुर के बिकरू कांड में शहीद हुए सीओ समेत आठ पुलिसकर्मियों के परिवार को सम्मानित किया।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने नौ शहीद पुलिस कर्मियों के परिजनों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि कानपुर के बिकरू कांड में शहीद पुलिस कर्मियों को 50 लाख के स्थान पर एक करोड़ रुपये दिए गए। योगी ने कहा कि अपराधियों में कानून का भय पैदा करना सरकार की प्राथमिकता है।

उन्होंने कहा कि लखनऊ, कानपुर और गोरखपुर में महिला पुलिस के 3,786 पदों का अलग से सृजन किया गया है। योगी ने कहा कि यूपी सरकार द्वारा कर्तव्यपालन के दौरान शहीद पुलिसकर्मियों के साथ केंद्रीय व अन्य प्रदेशों के अर्धसैन्य बलों तथा भारतीय सेना में कार्यरत एवं मूलरूप से उ.प्र. के 122 शहीदों के आश्रितों को 26.95 करोड़ की आर्थिक सहायता विगत 1 वर्ष में प्रदान की गई है।

उन्होंने कहा, मैं प्रदेश के शहीद पुलिसकर्मियों के परिवार के सदस्यों को आश्वस्त करना चाहूंगा कि राज्य सरकार उनके कल्याण तथा सुख सुविधाओं के लिए पूर्ण संवेदनशीलता के साथ सभी जरूरी कदम उठाने के लिए हमेशा तत्पर रही है और आगे भी रहेगी।

मुख्यमंत्री ने कोरोना की जंग में पुलिस की भूमिका की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 20 मार्च 2017 से अब तक पुलिस मुठभेड़ में 125 कुख्यात अपराधी मारे गए और 900 से अधिक घायल हुए हैं। दुर्दांत अपराधी मारे गए या फिर जेल भेजे गए। प्रदेश में आपसी सौहार्द व्याप्त है। राज्य में हुई विभिन्न पुलिस के 13 जवान शहीद हुए हैं।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए नवरात्र के पहले दिन से सड़कों पर महिला पुलिस भी सक्रिय है। एंटी रोमियों स्क्वायड शोहदों को सबक सिखा रहा है। महिलाओं की सुरक्षा के लिए सभी जगह विशेष अभियान चल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 21 थाने और नौ नई पुलिस चौकियों का निर्माण किया है। 34,217 अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई हुई। उनकी संपति जब्त की गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य में एसटीएफ की कई और मामलों भूमिका अहम है।

विकेटी-एसकेपी

Created On :   21 Oct 2020 12:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story