धान खरीद में अनियमितता पर योगी सख्त, 8 प्रभारियों समेत 10 पर एफआईआर

Yogi strict on irregularities in paddy purchase, FIR on 10 including 8 in-charges
धान खरीद में अनियमितता पर योगी सख्त, 8 प्रभारियों समेत 10 पर एफआईआर
धान खरीद में अनियमितता पर योगी सख्त, 8 प्रभारियों समेत 10 पर एफआईआर
हाईलाइट
  • धान खरीद में अनियमितता पर योगी सख्त
  • 8 प्रभारियों समेत 10 पर एफआईआर

लखनऊ, 22अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में धान खरीद में अनियमितता को लेकर योगी सरकार का रुख बेहद कड़ा है। शासन स्तर पर ऐसी हर शिकायत का संज्ञान लिया जा रहा है और संबंधित अफसर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जा रही है। इस क्रम में क्रय केंद्रों के आठ प्रभारियों समेत 10 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। बरेली मंडल के पांच केद्र प्रभारियों को निलंबित किया जा चुका है। चार केंद्र प्रभारियों के खिलाफ प्रतिकूल प्रविष्टि, 21 के खिलाफ चेतावनी और 178 के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। कुल मिलाकर अब तक 208 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है।

जिन क्रय केंद्र के प्रभारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है उनमें पीलीभीत के 3, बरेली, कानपुर नगर, हरदोई के एक-एक, शाहजहांपुर के दो हैं। इसके अलावा हरदोई के एक बिचौलिये और अन्य व्यक्ति के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है।

मालूम हो कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले ही कह चुके हैं कि हर किसान से एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) पर धान खरीदा जाना चाहिए। इसके लिए संबधित जिले के डीएम जवाबदेह होंगे। इस क्रम में खरीफ के मौजूदा सीजन में अब तक 21 हजार से अधिक किसानों से 15,42,566 क्विंटल धान की खरीद की जा चुकी है। कृषि विभाग के पोर्टल पर अब तक 4,77,121 किसानों ने अपना पंजीकरण कराया है। इनमें से 2,93073 का सत्यापन भी हो चुका है।

वीकेटी-एसकेपी

Created On :   22 Oct 2020 3:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story