योगी ने अदालत के फैसले का किया स्वागत, कहा कांग्रेस ने वोट बैंक लिए लोगों को फंसाया

Yogi welcomed the courts decision, said Congress implicated people for vote bank
योगी ने अदालत के फैसले का किया स्वागत, कहा कांग्रेस ने वोट बैंक लिए लोगों को फंसाया
योगी ने अदालत के फैसले का किया स्वागत, कहा कांग्रेस ने वोट बैंक लिए लोगों को फंसाया
हाईलाइट
  • योगी ने अदालत के फैसले का किया स्वागत
  • कहा कांग्रेस ने वोट बैंक लिए लोगों को फंसाया

लखनऊ , 30 सितंबर (आईएएनएस)। 28 साल बाद अयोध्या के विवादित ढांचा विध्वंस मामले में बुधवार को सीबीआई की विशेष अदालत का बहुप्रतीक्षित फैसला आने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने वोट बैंक की राजनीति के लिए लोगों को फंसाया है।

मुख्यमंत्री योगी ने अपने जारी बयान में सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि सत्यमेव जयते के अनुरूप सत्य की जीत हुई है। उन्होंने कहा कि यह फैसला स्पष्ट करता है कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार द्वारा राजनीतिक पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर वोट बैंक की राजनीति के लिए देश के पूज्य संतों, भारतीय जनता पार्टी के नेताओं, विश्व हिंदू परिषद से जुड़े वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं समाज से जुड़े विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों को बदनाम करने की नीयत से उन्हें झूठे मुकदमों में फंसाकर बदनाम किया गया। मुख्यमंत्री योगी ने कहा, इस षड्यंत्र के लिए जिम्मेदार देश की जनता से माफी मांगें।

ज्ञात हो कि 28 साल पुराने अयोध्या के विवादित ढांचा बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले मे सीबीआई की विशेष अदालत ने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती समेत कुल 32 आरोपियों को बरी कर दिया है।

विकेटी-एसकेपी

Created On :   30 Sept 2020 2:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story