नंदाकिनी नदी में गिरा पिकअप वाहन, चालक की मौत, बद्रीनाथ हाईवे बंद

नंदाकिनी नदी में गिरा पिकअप वाहन, चालक की मौत, बद्रीनाथ हाईवे बंद

डिजिटल डेस्क, चमोली। बारिश का सीजन शुरू चुका है, ऐसे में पहाड़ों पर हादसों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। चमोली में एक पिकअप वाहन नंदाकिनी नदी में गिर गया। हादसे में चालक की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, चमोली जिले के नंदानगर विकास खंड में नंदानगर-सितेल मोटर मार्ग पर बीती रात एक पिकअप वाहन नंदाकिनी नदी में जा गिरा।

पुलिस को सूचना मिली कि सीतेल रोड पर पार्किंग के पास अनियंत्रित होकर एक पिकअप वाहन रोड से नीचे गिर गया। सूचना पर थाना नंदानगर से पुलिस मौके पर पहुंची। जहां पिकअप वाहन रोड से डेढ़ सौ मीटर नीचे नंदाकिनी नदी में गिरा हुआ था।हादसे में वाहन चालक 24 वर्षीय पवन घायल हो गया। उसे सीएचसी नंदानगर लाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

वहीं बद्रीनाथ हाईवे 7 थाना चमोली क्षेत्रान्तर्गत छिनका के पास पहाड़ी से मलबा आने के कारण अवरुद्ध हो गया है। बद्रीनाथ और हेमकुंड आने वाले यात्री सड़क पर फंसे हुए हैं।चमोली पुलिस ने बताया कि सड़क खुलने तक यात्रियों को कर्णप्रयाग, गौचर और पीपलकोटी में रोका गया है। एनएचआईडीसीएल ने सड़क खोलने का काम शुरू कर दिया है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   29 Jun 2023 5:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story