PM Modi Bihar Visit: 'कौन नहीं जानता कि इनको किस बात का डर..', गयाजी बिहार में पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए विपक्षियों पर साधा जमकर निशाना

- पीएम मोदी पहुंचे गयाजी बिहार
- बिहार को दिया बड़ा तोहफा
- पीएम मोदी ने साधा विपक्ष पर जमकर निशाना
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार दौरे पर हैं। 22 अगस्त को बिहार के दौरे पर उन्होंने बिहार को बड़ा तोहफा दिया है। पीएम मोदी ने करोड़ों की परियोजनाओं के शिलान्यास उद्घाटन के बाद भी कई बड़ी बातें कही हैं। उन्होंने कहा है कि, बिहार में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए आज यहां पर हॉस्पिटल और रिसर्च सेंटर का भी किया है। बिहार के लोगों को अब कैंसर के इलाज के लिए एक और सुविधा मिल गई है। इसके अलावा पीएम मोदी ने जमकर विपक्ष पर निशाना साधा है। उन्होंने नए संविधान में संशोधन को लेकर भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने विपक्षियों के लिए कहा है कि, कांग्रेस, राजद, लेफ्ट विंग वाले इस कानून का विरोध कर रहे हैं। ये बहुत ही गुस्से में ह ैं, कौन नहीं जानता है कि इनको किस बात का डर है।
पीएम मोदी ने नई परियोजनाओं और शिलान्यास व उद्घाटन किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिजली, सड़क, स्वास्थ्य, शहरी विकास और जल आपूर्ति जैसे विभिन्न क्षेत्रों में लगभग 13,000 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया।
पीएम मोदी ने लोगों को किया संबोधित
पीएम मोदी ने बिहार में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा है कि, 'गयाजी की यह धरती अध्यात्म और शांति की धरती है, यह भगवान बुद्ध को बोध कराने वाली पावन भूमि है। यहां के लोग चाहते थे कि इस नगर का नाम गया नहीं, बल्कि गयाजी हो। मैं इस निर्णय के लिए बिहार सरकार को बधाई देता हूं। मुझे खुशी है कि बिहार की डबल इंजन सरकार गयाजी के तेज विकास के लिए तेज़ी से काम कर रही है।'
बिहार की मिट्टी पर लिया गया संकल्प पूरा हुआ- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "बिहार चंद्रगुप्त मौर्य और चाणक्य की धरती है। इस धरती पर लिया गया हर संकल्प कभी व्यर्थ नहीं गया है। जब कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ, हमारे निर्दोष नागरिकों को उनका धर्म पूछकर मारा गया, तब मैंने बिहार की इस धरती से आतंकियों को मिट्टी में मिलाने की बात कही थी। आज दुनिया देख रही है कि बिहार की धरती पर लिया गया संकल्प पूरा हुआ है।"
विपक्षियों पर पीएम मोदी ने साधा निशाना
पीएम मोदी ने विपक्षियों पर निशाना साधते हुए कहा है कि, 'RJD और उसके सहयोगी दल बिहार की जनता को सिर्फ़ अपना वोट बैंक समझते हैं। उन्हें गरीबों के सुख-दुख, मान-सम्मान की कोई चिंता नहीं है। कांग्रेस के एक मुख्यमंत्री ने मंच से कहा था कि वे बिहार के लोगों को अपने राज्य में घुसने नहीं देंगे। बिहार की जनता के साथ कांग्रेस के दुर्व्यवहार को देखने के बाद भी RJD के लोग गहरी नींद सो रहे थे। बिहार की NDA सरकार कांग्रेस, INDI गठबंधन के इस नफरती अभियान का जवाब दे रही है।'
राजद, कांग्रेस, लेफ्ट वाले कर रहे हैं कानून का विरोध
विपक्षियों को जमकर सुनाते हुए पीए मोदी ने कहा है कि, क्लर्क से लेकर अफसर तक घूसखोरी करे तो उसका जीवन खत्म हो जाता है। लेकिन पीएम-सीएम मंत्री के साथ ऐसा नहीं होता है। हमने कुछ दिन पहले ही देखा है कि जेल से फाइलें निपटाई जा रही हैं। वहीं, पीएम मोदी ने बिना नाम लिए कहा कि, ऐसा होगा तो भ्रष्टाचार कैसे खत्म होगा। हम संविधान की मर्यादा को तार-तार होते नहीं देख सकते हैं। इस वजह से ही कानून लाया गया है, जिसके दायरे में पीएम, सीएम के साथ अन्य सभी मंत्री हैं। अगर इसमें से कोई भी जेल जाता है तो उसको 30 दिनों के अंदर जमानत लेनी होगी, नहीं तो 31वें दिन कुर्सी छोड़नी होगी। लेकिन ये राजद, कांग्रेस, लेफ्ट विंग वाले इस कानून का विरोध कर रहे हैं। ये बहुत ही गुस्से में हैं, कौन नहीं जानता है कि इनको किस बात का डर है।
Created On :   22 Aug 2025 1:36 PM IST