भंडाफोड़: पुलिस ने किराए के फ्लैट में चल रहे सेक्स रैकेट का किया भंडाफोड़

पुलिस ने किराए के फ्लैट में चल रहे सेक्स रैकेट का किया भंडाफोड़
  • देहरादून पुलिस की बड़ी खोजबीन
  • राजधानी में चल रहे सेक्स रैकेट का किया भंडाफोड़

डिजिटल डेस्क, देहरादून। देहरादून पुलिस और एएचटीयू टीम ने किराए के फ्लैट में चल रहे एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। वसंत विहार पुलिस ने एक महिला समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दो पीड़िताओं का भी रेस्क्यू किया गया है। आरोपी रुपयों का लालच देकर बुकिंग में युवतियों को होटल और स्पाॅ सेंटर भेजा करते थे। आरोपियों द्वारा अनैतिक देह व्यापार का धंधा गूगल साइट्स के जरिए चलाया जा रहा था। दरअसल, थाना वसंत विहार क्षेत्र स्थित सत्य विहार कॉलोनी में स्थानीय और आसपास के लोगों ने फ्लैट पर कुछ महीने से अनैतिक गतिविधियां होने की सूचना दी गई थी। इसके बाद देहरादून पुलिस और एएचटीयू की टीम ने रविवार को दो फ्लैट में दबिश दी थी। इस दौरान फ्लैट में तीन महिलाएं और तीन पुरुष मिले, जो अपने मोबाइलों से अनैतिक व्यापार के लिए चैट कर रहे थे और अनैतिक व्यापार के लिए होटल और स्पाॅॅ सेंटर के लिए बुकिंग कर रहे थे।

पुलिस ने बताया कि अनैतिक कार्य के लिए ग्राहकों को इन फ्लैट पर भी बुलाया जाता था। वहीं एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि टीम को मौके से सबूत मिले है। उन्हीं सबूतों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के अंतर्गत थाना वसंत विहार में मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है। टीम ने राजू, राहुल पाटिल, मोनिश और रानी गुप्ता को गिरफ्तार किया है। दो पीड़िताओं का रेस्क्यू किया गया है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   9 Oct 2023 3:44 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story