ओडिशा में रेल हादसों का सिलसिला जारी, अब बरगढ़ में मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतरे
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ओडिशा में ट्रेन हादसों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में बालासोर में हुए ट्रेन हादसे के बाद ओडिशा के ही बरगढ़ में एक मालगाड़ी हादसे का शिकार हो गई है। यहां पर मालगाड़ी की 5 बोगियां पटरी से नीचे उतर गई हैं।
जानकारी के मुताबिक, यह मालगाड़ी चुना पत्थर लेकर जा रही थी। हादसे से अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। लेकिन इस हादसे के बाद एक बार फिर रेलवे प्रशासन पर सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं। हालांकि, इस पूरे में ईस्ट कोस्ट रेलवे की ओर से एक बयान सामने आया है। ईस्ट कोस्ट रेलवे ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि बारगढ़ जिले के मेंधापाली के पास एक निजी सीमेंट फैक्ट्री द्वारा संचालित मालगाड़ी के कुछ डिब्बे फैक्ट्री परिसर के अंदर पटरी से उतर गए। इस मामले में रेलवे की कोई भूमिका नहीं है। यह पूरी तरह से एक निजी सीमेंट कंपनी की नैरो गेज साइडिंग है। कंपनी द्वारा रोलिंग स्टॉक, इंजन, वैगन, ट्रेन ट्रैक (नैरो गेज) सहित सभी बुनियादी ढांचे का रखरखाव किया जा रहा है।
Created On :   5 Jun 2023 11:53 AM IST