PM Modi on CJI: 'ऐसी स्थिति में चीफ जस्टिस बीआर गवई...' पीएम मोदी ने सीजेआई पर जूता फेंक के मामले में क्या बोले?

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सीजेआई बीआर गवई पर आज सोमवार को हमला करने की कोशिश की गई। इस मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे बात की और इस घटना की घोर निंदा की। उनका कहना है कि सुप्रीम कोर्ट परिसर में उन पर हमला किया गया। इस घटना से भारतीय लोग नाजार है। हमारे समाज इस तरह की घटनाओं के लिए कोई जगह नहीं है। यह बहुत निंदनीय मामला है।
प्रधानमंत्री ने आगे कहा, "ऐसी स्थिति में चीफ जस्टिस बीआर गवई ने जो धैर्य दिखाया है उसकी मैं सराहना करता हूं। यह न्याय के मूल्यों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और हमारे संविधान की भावना को मजबूत करने की उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।"
कौन हैं हमलावर?
सीजेआई पर हमला करने वाला कोर्ट का वकील राकेश किशोर है। उसने एक मामले में सुनवाई के दौरान हंगामा किया। इसके बाद उन्होंने बीआर गवई के साथ दुर्व्यवहार किया। इतना ही नहीं उसने कोर्ट में नारे भी लगाए। इसके बाद उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया और कोर्ट रूम से बाहर ले गई।
इस घटना के बाद सीजेआई ने अदालत में उपस्थित वकीलों को बताया, "हम इस तरह की हरकतों से प्रभावित नहीं होते है और आगे की सुनवाई जारी रहेगी। कोर्ट के काम में कोई बाधा नहीं आनी चाहिए।" कोर्ट परिसर में स्थिति डीसीपी कार्यालय में राकेश किशोर के ले जाया गया और फिर उससे पूछताछ की गई है। वहीं, कोर्ट के अधिकारियों, सेक्रटरी और सिक्योरिटी इंचार्ज से गवई ने बातचीत की।
कोर्ट एसोसिएशन ने घटना पर दी प्रतिक्रिया
सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट्स-ऑन-रिकॉर्ड एसोसिएशन ने इस मामले की कड़ी निंदा की है। उसने कहा, "एक वकील के कृत्य पर हम सर्वसम्मति से पीड़ा व्यक्त करते हैं, जिसने अपने अनुचित और असंयमित व्यवहार से भारत के चीफ जस्टिस और उनके साथी जजों के पद और अधिकार का अनादर करने का प्रयास किया।"
Created On :   6 Oct 2025 10:34 PM IST