आज धूमधाम से मनाई जा रही हैं बुद्धपूर्णिमा, तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा ने बुद्धपूर्णिमा के अवसर पर बधाई दी
डिजिटल डेस्क,लखनऊ। तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा ने बुद्धपूर्णिमा के अवसर पर बधाई दी। आज भारत के साथ साथ दुनिया में बड़े धूमधाम से बुद्ध पूर्णिमा मनाई जा रही है।
आपको बता दें बुद्ध पूर्णिमा वैशाख पूर्णिमा को मनाई जाती है जो आज 05 मई 2023 शुक्रवार को है। इस दिन बौद्ध धर्म के संस्थापक गौतम बुद्ध का जन्म हुआ था। उनका जन्म नेपाल की लुंबिनी नामक जगह पर हुआ। इसलिए वैशाख पूर्णिमा को बुद्ध पूर्णिमा कहा जाता है। आज चंद्र ग्रहण के लगने के चलते वैशाख पूर्णिमा को खास माना जा रहा है। आज के दिन से किया गया कोई कार्य बेहद शुभ माना जाता है। बुद्ध पूर्णिमा के दिन से किए गए कार्य सफल होते है।
बिहार सीएम नीतीश कुमार ने बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर प्रदेश एवं देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। सीएम कुमार ने कहा भगवान बुद्ध के जीवन दर्शन से हमें प्रेम, शांति, सद्भाव, त्याग, अहिंसा एवं संयम जैसे गुणों को अपनाने की प्रेरणा मिलती है। उनका जीवन हम सभी के लिए आदर्श है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आगे ये भी कहा कि भगवान बुद्ध के बताए हुए अष्टांगिक मार्ग पर चलकर मनुष्य सम्यक और संतुलित जीवन यापन करने में सक्षम हो सकता है। भगवान बुद्ध की शिक्षा को आत्मसात कर हम आपसी प्रेम और सद्भाव की भावना को और मजबूत करें।
वहीं उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर संगम में श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई।
बीएसपी चीफ व यूपी पूर्व सीएम मायावती ने बुद्ध जयंती के मौके पर बुद्ध अनुयाइयों को बधाई व शुभकामनाएं दी। मायावती ने कहा बुद्ध के सत्य, अहिंसा, भाईचारा आदि के मानवीय आदर्शों पर चलकर भारत को आगे बढ़ाने का सतत् प्रयास बहुत ज़रूरी, जो वास्तव में उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है।
बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर उत्तराखंड में श्रद्धालुओं ने हरिद्वार में गंगा नदी में पवित्र स्नान किया
पुलिस ने बुद्ध पूर्णिमा के स्नान के अवसर पर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूरे क्षेत्र को 7 जोन और 20 सेक्टर में बांटा गया है। SP सिटी हरिद्वार ने मीडिया को बताया कि जोन में डिप्टी SP, इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारियों को और सेक्टर में सब इसंपेक्टर स्तर के अधिकारियों को ड्यूटी पर लगाया है। तीर्थ यात्रियों को कोई असुविधा न हो इसका ध्यान रखा जा रहा है।
Created On :   5 May 2023 8:54 AM IST