बैंक में गिरवी रखा 1 किलो सोना, नीलामी के वक्त निकला नकली

1 kg of gold mortgaged in bank is mock during auction
बैंक में गिरवी रखा 1 किलो सोना, नीलामी के वक्त निकला नकली
बैंक में गिरवी रखा 1 किलो सोना, नीलामी के वक्त निकला नकली

डिजिटल डेस्क, वर्धा। जिले के खरांगणा मोरांगणा स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा में 31 जुलाई को गिरवी रखे गए 1 किलो 177 ग्राम सोने के आभूषणों की सार्वजनिक नीलामी की गई। इस दौरान 1 किलो 177 ग्राम सोने में से 1 किलो 708 किलो आभूषण नकली होने की बात सामने आई। जिसके बाद सराफा व्यवसायियों में हड़कंप मच गया। इन आभूषणों की कीमत करीब 50 लाख रुपए आंकी गई है, परंतु खरांगणा पुलिस इस विषय पर कुछ भी बोलने से इनकार कर रही है।

बैंक ऑफ इंडिया शाखा में वर्ष 2011-12 में 9 ग्राहकों ने अलग-अलग तारीख में 1 किलो 771 ग्राम सोने के आभूषण गिरवी रखे थे। गिरवी रखे आभूषण की अवधि खत्म होने के बाद भी आभूषण नहीं छुड़वाने से बैंक ने सभी 9 कर्जदारों को नोटिस भेजा, परंतु फिर भी ग्राहकों द्वारा आभूषण नहीं ले जाने के कारण बैंक ने नीलामी करने की घोषणा की। सोमवार को बैंक द्वारा दोपहर 12 बजे नीलामी की प्रक्रिया शुरू की गई। इस दौरान दहेगांव गोंडी निवासी अर्चना संतोष राजुरकर की 55 ग्राम चूड़ी, शेख शब्बीर व रुखसाना बानो, मोरांगणा के पास बैंक ऑफ इंडिया के नाम पर होने वाले 8 ग्राम सिक्के कुल 63 ग्राम आभूषण असली पाए गए। उनकी नीलामी हुई।

Created On :   1 Aug 2017 6:14 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story