सिरोंचा के 10 गांव एक माह से अंधेरे में

10 villages under garhchiroli lies in darkness
सिरोंचा के 10 गांव एक माह से अंधेरे में
सिरोंचा के 10 गांव एक माह से अंधेरे में

दैनिक भास्कर न्यूज डेस्क, सिरोंचा (गढ़चिरोली)। गढ़चिरोली तहसील अंतर्गत उमानुर समेत परिसर के 9 गांव पिछले एक माह से अंधेरे में हैं, लेकिन बिजली विभाग इन गांवों में बिजली आपूर्ति सुचारू करने की दिशा में कोई गंभीरता नहीं दिखा रहा है। इस बात से गुस्साए ग्रामीणों ने बिजली विभाग के कार्यालय के सामने आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

क्षेत्र में मरपल्ली, सुद्धागुड्म, जोगनगुड़ा, करंचा, भस्वापुर, सिलमपल्ली, मुलेवाही, रेगुलवारही, दुब्बागुड़म आदि गांव आते हैं, लेकिन पिछले एक माह से क्षेत्र की बिजली गुल होने से10 गांवों के नागरिक अंधेरे में गुजारा कर रहे हैं। इस ओर ग्रामीणों द्वारा अनेक बार बिजली विभाग का ध्यानाकर्षित कराने के बावजूद इस ओर अनदेखी की जा रही है। बरसात के दिन शुरू हो गए हैं। यह क्षेत्र जंगल व्याप्त होने से जंगली जानवरों का भय रहता है। ऐसे में बिजली विभाग की लापरवाही का खामियाजा उपरोक्त 10 गांवों के नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है।

Created On :   30 Jun 2017 1:59 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story