अव्यवस्था और नकल के चलते केरपानी स्कूल का पूरा स्टॉफ निलंबित

12th exam cheating case: staff of Karpani School was suspended
अव्यवस्था और नकल के चलते केरपानी स्कूल का पूरा स्टॉफ निलंबित
अव्यवस्था और नकल के चलते केरपानी स्कूल का पूरा स्टॉफ निलंबित

डिजिटल डेस्क नरसिंहपुर । बारहवीं बोर्ड की परीक्षा में कल बुधवार को केरपानी स्कूल में मारे गए आकस्मिक छापे में अव्यवस्था और नकल प्रकरण बनने पर पूरे स्टॉफ को निलंबित किया गया है। शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल के उक्त परीक्षा केन्द्र में पदस्थ केन्द्राध्यक्ष से लेकर चपरासी पर भी निलंबन की गाज गिरी है।
जानकारी अनुसार कल परीक्षा केन्द्र पर इतिहास का पर्चा था, इसी दौरान जिला पंचायत सीईओ आरपी अहिरवार निरीक्षण करने पहुंंच गए और तत्काल कार्रवाई के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी।
यह मिली अव्यवस्था
निरीक्षण के दौरा छात्र निर्धारित जगह टॉयलेट न जाकर इधर-उधर जाते पाये गये एवं स्कूल के आजू-बाजू में इतिहास के पर्चे आदि मिले। शाला की अन्य व्यवस्थाएॅ भी ठीक नहीं थी, न ही परीक्षा केन्द्र पर पीने का पानी था और न ही 100 मीटर का घेरा बनाया गया था। शाला में 16 नकल प्रकरण बनाये गये जिसमें 4 छात्र एवं 12 छात्राएॅ नकल प्रकरण करते पाई गई। इसके अलावा शाला में अन्य लापरवाही पाई गई।
इन पर गिरी गाज
अव्यवस्था और प्रत्येक कक्ष में नकल प्रकरण बनने के कारण केरपानी स्कूल के परीक्षा केन्द्राध्यक्ष एमएस कुरेशी, कक्ष क्रमांक एक में बीएस झारिया एचएम, माध्यमिक शाला केरपानी, श्रीमती लक्ष्मीबाई ठाकुर सहायक अध्यापक प्राथमिक शाला सरसला, कक्ष क्रमांक 2 में एमए अंसारी सहायक अध्यापक प्राथमिक शाला केरपानी, श्रीमती राधा लोधी सहायक अध्यापक प्राथमिक शाला सरसला, कक्ष क्रमांक 3 में राव नरेन्द्र सिंह अध्यापक माध्यमिक शाला सरसला, श्रीमती कृष्णा लोधी सहायक अध्यापक गोहपुरा एवं पदस्थ भृत्य आशीष पन्द्रे के विरूद्व गंभीर लापरवाही बरतने के कारण निलंबन की कार्यवाही की गई।अव्यवस्था और नकल के चलते पूरा स्टॉफ निलंबित किया गया है। केरपानी स्कूल का मामला है।
इन्होंने की कार्रवाई
जिला पंचायत सीईओ के नेतृत्व में कार्रवाई करने पहुंचे दल में कु. श्वेता बिसेन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नरसिंहपुर, अनिल पटैल, परियोजना अधिकारी वॉटर शेड, प्रियंका लखेरा उपयंत्री जनपद पंचायत नरसिंहपुर शामिल हैं।

 

Created On :   15 March 2018 8:25 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story