खामला में 14 मकानों पर चला बुलडोजर, कोर्ट के आदेश पर हुई कार्रवाई

14 houses put down on court order
खामला में 14 मकानों पर चला बुलडोजर, कोर्ट के आदेश पर हुई कार्रवाई
खामला में 14 मकानों पर चला बुलडोजर, कोर्ट के आदेश पर हुई कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सुधार प्रन्यास द्वारा शनिवार को खामला में 14 मकानों के खिलाफ कार्रवाई से हड़कंप मच गया। गणेश गृहनिर्माण सहकारी संस्था की जगह पर किए गए अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। मकान तोड़ने के लिए बुलडोजर लेकर प्रशासनिक अमला पहुंचा, तो बवाल मच गया। कार्रवाई का जमकर विरोध भी हुआ। मकान से सामान बाहर निकालने के लिए अमले ने मदद की। सामान दूसरी जगह ले जाने के लिए वाहन उपलब्ध कराए गए। तगड़े बंदोबस्त के बीच न्यायालय के निर्देशानुसार यह कार्रवाई की गई।
 
यह है मामला 
बता दें गणेश गृहनिर्माण सहकारी संस्था के ले-आऊट के भूखंड पर 1992 से अतिक्रमण बताया गया है। 2 एकड़ जगह में नासुप्र द्वारा गणेश गृहनिर्माण सहकारी संस्था के ले-आऊट में सीएम फार्मूला अनुसार मंजूरी दी गई थी। मंजूर नक्शे में भूखंडों की कुल संख्या 44 है। भूखंड का क्षेत्रफल 4235 वर्गमीटर है। करार अनुसार नासुप्र द्वारा 4235 वर्गमीटर जगह संस्था को आवंटित करनी थी। किन्तु 8 भूखंड और खुली जगह और रास्ते पर 1992 से अतिक्रमण किया गया था। गणेश गृहनिर्माण सहकारी संस्था के वकील आनंद परचुरे ने उच्च न्यायालय में नासुप्र सभापति के खिलाफ अवमानना याचिका दायर की थी। उक्त अवमानना याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायालय ने यह अतिक्रमण हटाने के लिए नासुप्र को 11 सितंबर तक का समय दिया था।

Created On :   10 Sep 2017 11:51 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story