वर्सोवा बीच सफाई अभियान के यें है हीरो

it the worlds largest beach clean-up in history
वर्सोवा बीच सफाई अभियान के यें है हीरो
वर्सोवा बीच सफाई अभियान के यें है हीरो

टीम डिजिटल, मुंबई. 86 हफ्तों की मशक्कत के बाद सफाई अभियान के असली हीरो अफरोज शाह और वर्सोवा निवास वाल्टेंटियर्स ने रविवार को वर्सोवा बीच को साफ कर लिया.आपको बता दें कि मुंबई का वर्सोवा बीच सबसे गंदे समुद्र तटों में से एक है जिसे आज अफरोज शाह और वीआरवी ने अपनी कड़ी मेहनत से पूरी तरह से साफ और पहले की तरह कर दिया है. शाह ने अक्टूबर 2015 से ही स्वच्छता का काम शुरू कर दिया था और पिछले डेढ़ साल में समुद्र तट से 5.4 लाख किलो के कचरे को हटाया है. इतना ही नहीं पिछले दिसंबर में, संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी) ने इसे दुनिया का सबसे बड़ा समुद्र बीच साफ-साफाई अभियान बताया और अफरोज शाह को मेक्सिको के कैनकन में आयोजित संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष पर्यावरणीय प्रशंसा - पृथ्वी पुरस्कार से सम्मानित किया गया. वो पहले भारतीय जिसे ये पुरुस्कार मिला है.

इस बात का जिक्र खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेडियो कार्यक्रम "मन की बात" में किया. साथ उन्होनें कहा कि,"मैं स्वच्छ भारत के लिये किये गये इस बदलाव का हिस्सा बनने के लिए साथ ही पर्यावरण को साफ करने और जीवन के विभिन्न क्षेत्रों से नागरिकों को एक साथ लाने के लिए इस सामूहिक आंदोलन को एकजुट करने के लिए शाह और वीआरवी को बधाई देना चाहता हूं।" 

Created On :   6 Jun 2017 9:03 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story