नागपुर की तस्वीर बदलेगी सरकार, विकास के लिए देगी 150 करोड़ रुपए

150 crore issued for development of Nagpur City
नागपुर की तस्वीर बदलेगी सरकार, विकास के लिए देगी 150 करोड़ रुपए
नागपुर की तस्वीर बदलेगी सरकार, विकास के लिए देगी 150 करोड़ रुपए

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपने गृह नगर नागपुर पर नजरे इनायत की है। उपराजधानी के विकास के लिए 150 करोड़ रुपए देने का फैसला लिया गया है। यह रकम शहरों के विकास के लिए विशेष अनुदान योजना के तहत दी जाएगी।

नागपुर शहर को महाराष्ट्र की उपराजधानी का दर्जा दिया गया है। इस शहर के विकास के लिए इसके पहले 1995 से 2000 के दौरान हर साल 15 करोड़ रुपए के हिसाब से 75 करोड़ रुपए रुपए नगर विकास विभाग द्व्रारा विशेष अनुदान के तहत मंजूर किया गया था।

इसी आधार पर 2018-19 के लिए फडणवीस सरकार ने विशेष अनुदान योजना के अंतर्गत 150 करोड़ रुपए देने के लिए शासनादेश जारी किया है। इस रकम को नागपुर महानगरपालिका ढांचागत सुविधाओं के विकास के लिए खर्च कर सकेगी।

यह रकम विशेष अनुदान के तहत दी जा रही है, इस लिए नागपुर मनपा को 25 फीसदी की हिस्सेदारी भी नहीं देनी होगी। इससे नागपुर मनपा को 37 करोड़ की छूट मिल गई है।              

 

Created On :   23 Oct 2018 1:03 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story