शातिर सटोरिए के अड्डे से 15 हजार नगदी समेत 16 मोबाइल जब्त

16 mobile seized including 15 thousand cash from the bookies
शातिर सटोरिए के अड्डे से 15 हजार नगदी समेत 16 मोबाइल जब्त
शातिर सटोरिए के अड्डे से 15 हजार नगदी समेत 16 मोबाइल जब्त

डिजिटल डेस्क सतना। जिले में सट्टे के अवैध कारोबार की जड़े उखाडऩे में जुटी पुलिस ने मंगलवार शाम को सिटी कोतवाली क्षेत्र के कामता टोला में छापा मारकर 9 सटोरियों को गिरफ्तार करते हुए 15 हजार नगद और 16 मोबाइल जब्त कर लिए। हालाकि सरगना चकमा देकर भाग निकला जिसकी तलाश में दबिश दी जा रही है। नगर पुलिस अधीक्षक वीडी पांडेय ने बताया कि एसपी राजेश हिंगणकर के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलवार रात करीब साढ़े 8 बजे मुखबिर से खबर मिली कि गुड्डा साहू अपने घर के पास सट्टे का अड्डा चला रहा है लिहाजा उपनिरीक्षक आरबी त्रिपाठी के नेतृत्व में एक टीम को रवाना कर दिया गया। इस दस्ते ने आनन-फानन मौके पर जाकर छापा मारते हुए शातिर सटोरिए के 9 गुर्गों को धर दबोचा जिनके कब्जे से नगदी 15 हजार 330 रूपए, 16 मोबाइल, सट्टा पर्ची, पेन, कार्बन, चार्ट, कैलकुलेटर, डायरी, दरी, टेबल, कुर्सी आदि जब्त की गई। छापामार कार्यवाही के दौरान सरगना गुड्डा मौके का फायदा उठाकर चम्पत हो गया जिसको पकडऩे के लिए अलग-अलग जगह दबिश दी जा रही है। धरपकड़ में एएसआई राजेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक राजेश सिंह, महेंद्र सिंह, आरक्षक जगदीश मीणा, अरविंद सिंह, राहुल सिंह, रमाकांत तिवारी और सत्यवीर शामिल रहे।
ये आरोपी पकड़ाए
छापे के दौरान पुलिस ने गोलू साहू पुत्र कंधीलाल 23 वर्ष, छेदीलाल पुत्र लोकीनाथ चौधरी 32 वर्ष, दिलीप चौधरी 40 वर्ष, लाला पुत्र प्रदीप चौधरी 18 वर्ष निवासी बजरहा टोला, रवि साहू पुत्र वीरेन्द्र 21 वर्ष निवासी टिकुरिया टोला, कीर्ति सोनी पुत्र रामगरीब 48 वर्ष निवासी डालीबाबा, राजबहादुर पुत्र रामसुंदर लोनिया 37 वर्ष निवासी जिगनहट, विजय साहू पुत्र सुंदरलाल 35 वर्ष निवासी आजाद चौक और आलोक जैन पुत्र अरूण कुमार 37 वर्ष निवासी नागौद को गिरफ्तार किया है।
मैहर में भी एक को दबोचा
वहीं मैहर पुलिस ने देवीजी क्षेत्र में सट्टा खिलाने वाले पुष्पराज उर्फ पुष्षू तिवारी निवासी अंधरा टोला को मंगलवार दोपहर मुखबिर की सूचना पर धर दबोचा, जिसके कब्जे से 220 रूपए, सट्टा पर्ची जब्त की गई। आरोपी के विरूद्ध 4क सट्टा अधिनियम के तहत कायमी कर जांच की जा रही है। वह लम्बे समय से अवैध धंधे में लिप्त था।

 

Created On :   27 Dec 2017 7:54 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story