MY अस्पताल मामला : 17 हुई मृतकों की संख्या, बढ़ सकता है आंकड़ा

17 peoples death in Indores MY Hospital
MY अस्पताल मामला : 17 हुई मृतकों की संख्या, बढ़ सकता है आंकड़ा
MY अस्पताल मामला : 17 हुई मृतकों की संख्या, बढ़ सकता है आंकड़ा

दैनिक भास्कर न्यूज डेस्क, इंदौर. एमवाय अस्पताल में आॅक्सीजन खत्म होने से मौत का आंकड़ा 17 तक पहुंच गया है. मृतकों में से सात मरीजों ने सिर्फ आधे घंटे में ही दम तोड़ दिया. इनमे से 6 वेंटीलेटर में थे. आॅक्सीजन की लाइन 15 मिनट के लिए बंद हो गई थी, जो इस बड़ी घटना का कारण बनी.घटना गुरूवार रात 2 से 4 बजे के बीच की थी.

वहीं पूरे मामले को अधीक्षक डॉ. वीएस पाल ने सिरे से नकार दिया. घटना के संबंध में जब उनसे जानकारी मांगी गई तो उन्होंने कहा, मैं अस्पताल में बैठा हूं कोई मौत नहीं हुई है.

मामले में डिविजनल कमिश्नर संजय दुबे ने कहा, 'किसी भी मरीज की मौत ऑक्सीजन बंद होने की वजह से नहीं हुई है और इन मरीजों में बच्चे नहीं थे. हॉस्पिटल में जिस भी मरीज की मौत हुई है वो गंभीर बीमारी के कारण हुई है. उन्होंने कहा कि अस्पताल में 1400 बेड हैं, जहां 12-14 मौतें सामान्य है. वहीं इंदौर कमिश्नर संजय दुबे का कहना है कि आॅक्सीजन की जगह नाइट्रोजन लगाने से बच्चों की मौत हुई.

Created On :   22 Jun 2017 7:22 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story