खेत में काम करने गए 18 मजदूरों को विषबाधा

18 laborers working in the field are poisoned in village Karla
खेत में काम करने गए 18 मजदूरों को विषबाधा
खेत में काम करने गए 18 मजदूरों को विषबाधा

डिजिटल डेस्क, अकोला। पातूर तहसील के ग्राम कार्ला के खेत शिवार में कांदा मंडाई का काम चल रहा था। खेत में काम करने के लिए अटाली व पातूर तहसील के ग्राम तुलंगा से 26 मजदूरों को बुलाया गया था। काम करने के दौरान मजदूरों ने भोजन किया। जिसके कुछ समय के बाद ही तकरीबन 18 मजदूरों की तबियत खराब होने लगी। अचानक मजदूरों की हालत बिगड़ते देखते खेत मालिक के साथ अन्य लोगों ने मजदूरों को आलेगांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। बौध्द पोर्णिमा का अवकाश होने के कारण डाक्टर तथा कर्मचारी उपलब्ध न होने की संभावना स्थानीय नागरिकों को थी, लेकिन अपने ड्यूटी पर डा फैजान असलम के साथ फार्मासिस्ट, संदीप लांडगे, परिचारिका इंगले मौजूद थे। स्वास्थ्य केंद्र में आए मरीजों की जांच के बाद चिकित्सक को आभास हुआ कि उन्हें विषबाधा हो गई है। सम्बन्धित मरीजों पर उपचार कर उन्हें दवाईयां दी गई। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार सभी मजदूरों की स्थिति ठीक बताई जा रही है।

इन्हें लाया गया था अस्पताल 
आलेगांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थानीय नागरिकों ने अविनाश भोसले, सुनील चव्हाण, अरूण पवार, शालू भोसले, दिव्या चव्हाण, पल्लवी चव्हाण, दिलीप पवार, वैजती भोसले, महेश भोसले, वैशाली भोसले, दिव्या चव्हाण, पल्लवी चव्हाण, दिलीप पवार,वैजती भोसले, प्रवीण काले, खडकालसिंग पवार, जनाबाई पवार, देव चव्हाण, साहिल भोसले, महेश भोसले, वैशाली भोसले को भर्ती किया  है। कुछ महिलाओं तथा बच्चों को भी लाया गया था उन्हें दवाइयां देने के पश्चात स्वास्थ्य केंद्र से छुट्‌टी दे दी गई । फिलहाल मजदूरों की हालत ठीक बताई जा रही है।

सभी की हालत ठीक है 
अटाली व तुलंगा के 18 खेत मजदूरों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया था। उन्हें विषबाधा हो गई थी। जिन पर उपचार किया गया, जिनका स्वास्थ्य बेहतर पाया गया उन्हें तत्काल छुट्‌टी दे दी गई थी, सभी मरीजों की हालत स्थिर है।
- डॉ फैजान असलम, वैद्यकीय अधिकारी, आलेगांव     

Created On :   18 May 2019 9:49 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story