बेटी की जबरदस्ती शादी करवाने वाले माता-पिता पर मामला दर्ज

19 year old girl forced to marry with 46 year old man, case registered
बेटी की जबरदस्ती शादी करवाने वाले माता-पिता पर मामला दर्ज
बेटी की जबरदस्ती शादी करवाने वाले माता-पिता पर मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, पुणे। शहर में एक 19 वर्षीय लड़की को डरा-धमकाकर 46 वर्षीय शख्स से शादी करवाने का मामला सामने आया है। लड़की ने हिम्मत दिखाते हुए इस संबंध में अपने माता-पिता सहित 15 लोगों के खिलाफ सांगवी पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, सांगवी पुलिस थाने में दीप्ति दयानंद गायकवाड़ नामक युवती ने अपनी मां अनिता गायकवाड (36), पिता दयानंद गायकवाड (46), अपने अन्य रिश्तेदार शामा माने (54), मच्छिंद्र माने (46), रवि माने (29), शामल माने (25), रूपाली भांडले (30), राहुल भांडले (31), पति उत्तम विठ्ठल काले (46) सहित छह अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

आलंदी निवासी 46 वर्षीय उत्तम काले ने दीप्ति के साथ शादी करने के बदले में माता पिता को पुणे में घर खरीद कर देने व सारा कर्ज उतारने का लालच दिखाया था। इसलिए दीप्ति के माता-पिता ने 22 मार्च को उसकी और उत्तम की जबरदस्ती शादी करवाई। दीप्ति ने शादी का विरोध किया था, लेकिन उसके माता-पिता ने उसकी एक नहीं सुनी और उसे डरा धमकाकर उसकी शादी करवाई। घरवालों के दबाव में आकर उसने शादी कर ली, लेकिन अब हिम्मत जुटाते हुए उसने 20 अप्रैल को सांगवी पुलिस थाने में माता-पिता सहित अन्य 15 रिश्तेदारों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। दीप्ति ने पुलिस को बताया कि उत्तम काले की पहले भी शादी हो चुकी है और उसे 14 साल की एक लड़की भी हैं, लेकिन वह लड़का चाहता है इसलिए उसने दूसरी शादी की।

Created On :   21 April 2018 6:23 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story