ट्रकों के नकली क्लचप्लेट और इंजन ऑयल के कारोबार का खुलासा, 2 दुकानदार गिरफ्तार 

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
ट्रकों के नकली क्लचप्लेट और इंजन ऑयल के कारोबार का खुलासा, 2 दुकानदार गिरफ्तार 

डिजिटल डेस्क, सतना। बड़ी कम्पनी के नाम का इस्तेमाल कर ट्रकों के नकली पाट्र्स और इंजन ऑयल बेचने के आरोप में कोलगवां पुलिस ने 2 व्यापारियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अशोक लीलैंड कम्पनी के प्रतिनिधि गोपाल गौतम पुत्र गोपीचंद निवासी नई दिल्ली ने लिखित शिकायत में बताया था कि शहर के कई ऑटो पाट्र्स विक्रेता उसकी कम्पनी के नाम पर नकली सामान बेच रहे हैं जिससे ग्राहक और कम्पनी दोनों को खासा नुकसान उठाना पड़ रहा है। तब फरियादी के आवेदन पर जांच करते हुए पुलिस टीम ने रीवा रोड पर गहरवार पेट्रोल पम्प के पास   संचालित शिवम ऑटो पाट्र्स में दबिश देकर तलाशी ली तो बड़ी संख्या में ट्रक की क्लचप्लेट व इंजन ऑयल बरामद हो गया, जिस पर लेबल तो अशोक लीलैंड का लगा था लेकिन हकीकत में यह सामान स्थानीय स्तर पर ही बनाया गया था। इस गड़बड़ी की तस्दीक होने पर आरोपी शिवप्रसाद सोनी पुत्र रामेश्वर सोनी 40 वर्ष निवासी बिहारी चौक को गिरफ्तार किया गया। दूसरी कार्रवाई ट्रांसपोर्ट नगर में इंदौर क्लचप्लेट के नाम से संचालित दुकान में की गई, जहां आरोपी मनीष सोनी पुत्र सोमनाथ 30 वर्ष को गिरफ्तार कर क्लचप्लेट समेत बड़ी संख्या में कई पाट्र्स जब्त किए गए। 

कम्पनी के प्रतिनिधि ने जुटाए साक्ष्य
कम्पनी के जांच अधिकारी गोपाल गौतम ने स्थानीय स्तर के अधिकृत डीलर से मिली शिकायत पर पहले तो खुद इन दुकानों में जाकर फर्जीवाड़े की तस्दीक कराई और जब पर्याप्त साक्ष्य मिल गए, तब थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज करा दी। बताया गया है कि जिस पाट्र्स की कीमत कम्पनी ने साढ़े 7 हजार रूपए निर्धारित की है, उसे मात्र ढाई हजार में बेचा जा रहा था। इस पर भी दुकानदार को काफी फायदा होता था, लेकिन पाट्र्स जल्दी बिगड़ जाता तो खरीददार को नुकसान उठाना पड़ता और वह हर्जाने के लिए कम्पनी पर दावा कर देता था। इसी गोलमाल से कम्पनी के आला अधिकारी भी चक्कर में पड़ गए थे। पूरे खेल में कई बड़ी मछलियों के शामिल होने की बात भी सामने आ रही है।
 

Created On :   31 May 2019 9:18 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story