डोंबिवली में विस्फोटकों का जखीरा बरामद, दो गिरफ्तार

डोंबिवली में विस्फोटकों का जखीरा बरामद, दो गिरफ्तार
डोंबिवली में विस्फोटकों का जखीरा बरामद, दो गिरफ्तार
डोंबिवली में विस्फोटकों का जखीरा बरामद, दो गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। ठाणे पुलिस की अपराध शाखा ने डोंबिवली के खोणी गांव से विस्फोटकों का बड़ा जखीरा बरामद किया है। मामले में दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से जिलेटिन की 199 छड़ें और 100 डेटोनेटर्स बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार आरोपियों के नाम अशोक ताम्हणे और समीर धुले है। दोनों रायगढ जिले के कर्जत के रहने वाले हैं। गुप्त सूचना के बाद जाल बिछाकर आरोपियों को पकड़ा गया। पुलिस के मुताबिक आरोपी बरामद विस्फोट सामग्री बेचने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने पकड़ने के बाद आरोपियों के पास मौजूद दो बोरियों की तलाशी ली जिसमें विस्फोटक मिले। 

विस्फोटक रखने का किसी तरह का लाइसेंस नहीं
आरोपियों के पास विस्फोटक रखने का किसी तरह का लाइसेंस नहीं था। इसके बाद दोनों के खिलाफ डोंबिवली के मानपाडा पुलिस स्टेशन में IPC की धारा 286, 34 के साथ भारतीय विस्फोटक पदार्थ कानून की धारा 5, 6 के तहत एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस इस बात की भी छानबीन कर रही है कि बरामद विस्फोटकों का इस्तेमाल नक्सल कार्रवाई या आतंकी हमलों में तो नहीं किया जाना था। आरोपी विस्फोटक सामग्री कहां से लाए थे और उसे कहां ले जा रहे थे इस बात की भी छानबीन की जा रही है। कोर्ट में पेशी के बाद दोनों आरोपियों को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। 
 

Created On :   16 April 2018 12:48 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story