शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, मुंबई से जुड़े तार

2 crores rupees of fraud done on the name of share market investment
शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, मुंबई से जुड़े तार
शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, मुंबई से जुड़े तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शेयर मार्केट निवेश के नाम पर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में मुंबई निवासी बाप-बेटों समेत चार आरोपियों के खिलाफ देर रात सदर थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। घटना नागपुर के एलआईसी के डेवलपमेंट ऑफिसर के साथ हुई है। मामले में और भी चौंकाने वाले तथ्य उजागर होने की संभावना है। पुलिस के अनुसार चाैधरी चौक नागपुर निवासी ललित अंबवानी (47) एलआईसी में डेवलपमेंट ऑफिसर है, जबकी आरोपी सिद्धार्थ पिलानी (36) उसके पिता प्रमोद पिलानी कांदिवली पश्चिम मुंबई, यश रसद (27) और उसके पिता संजय रसद बोरीवली वेस्ट मुंबई निवासी हैं। आरोपी प्रमोद और संजय भी एलआईसी में ही डेवलपमेंट ऑफिसर हैं। इस कारण ललित की उनसे जान-पहचान है। इसी के चलते ललित का उनके पुत्रों से भी परिचय था। इस बीच सिद्धार्थ ने ललित को शेयर मार्केट में निवेश करने पर करोड़ों रुपए का फायदा होने की बात बताई। झांसे में आए ललित ने 5 दिसंबर 2017 से 26 मार्च 2018 के बीच आरोपियों को पहले 50 लाख 50 हजार रुपए दिए। उसके बाद 1 करोड़ 51 लाख 92 हजार 522 रुपए दिए। सभी लेन-देन नागपुर से हुआ है। यह रकम आरोपियों के बैंक खाते में जमा की गई है। रकम देने के बाद आरोपियों ने ललित को बताया कि उसकी पूरी रकम शेकर मार्केट में निवेश की है, लेकिन आरोपियों ने रकम स्वयं के फायदे के लिए खर्च की है। जब ललित को रकम निवेश करने के बाद कोई लाभ नहीं मिला, तो उसे आरोपियों की नीयत पर संदेह होने लगा। उसके बाद ललित ने अपने रुपए वापस मांगे। इसको लेकर कई बार उनमें वाद-विवाद हुआ।

बाउंस हो गया चेक

रुपए को लेकर जब मामला बिगड़ा, तो ललित को 50 लाख रुपए का आरोपियों ने चेक थमा दिया। यह चेक बैंक में जमा करने पर बाउंस हो गया। उसके बाद मामला थाने में गया है। इसके पूर्व ललित को जान से मारने की धमकी भी दी गई थी। रुपए वापस मांगने पर अापराधिक तत्वों के हाथों जान से हाथ धो बैठने की चेतावनी दी गई थी। प्रकरण दर्ज िकया गया है। आरोपियों की िगरफ्तारी होना बाकी है। सहायक निरीक्षक मोहन डेरे मामले की जांच कर रहे हैं। 

Created On :   21 Jun 2019 3:53 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story