पकड़े जाने के भय से दूसरी मंजिल से कूद गए 2 नाबालिग बदमाश -  दोनों के टूट गए पैर

2 minor gangsters jumped from the second floor for fear of being caught - both of them broken.
 पकड़े जाने के भय से दूसरी मंजिल से कूद गए 2 नाबालिग बदमाश -  दोनों के टूट गए पैर
 पकड़े जाने के भय से दूसरी मंजिल से कूद गए 2 नाबालिग बदमाश -  दोनों के टूट गए पैर

डिजिटल डेस्क सतना। कोलगवां थाना अंतर्गत विद्युत सब स्टेशन के पास स्थित एकलव्य कालोनी के एक निर्माणाधीन घर में चोरी के इरादे से घुसे 5 में से 2 नाबालिग बदमाश पकड़े जाने के भय से दो मंजिला छत से नीचे कूद गए। दोनों के पैर टूट गए हैं। जबकि हम उम्र 3 अन्य बदमाशों को भीड़ ने छत में ही पकड़ कर कोलगवां पुलिस के हवाले कर दिया। कोलगवां पुलिस आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। जबकि घायल 2 अन्य बदमाशों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है। सभी चोर  विद्युत सब स्टेशन के पास खाली पड़ी जमीन की झुग्गी बस्ती के रहने वाले हैं। इन बदमाशों ने अर्से से पूरे इलाके की नींद उड़ा रखी है।  
 ऐसे आए पकड़ में 
 कोलगवां पुलिस ने बताया कि बिड़ला रोड पर विद्युत सब स्टेशन के पास स्थित एकलव्य कालोनी में आदर्श गुप्ता पिता राजेन्द्र प्रसाद का घर निर्माणाधीन है। घर में लाइट फिटिंग का काम चल रहा है। श्री गुप्ता अभी गल्ला मंडी रोड पर रहते हैं।  इसी घर के बगल से अनिल अग्रवाल का दो मंजिला मकान है। घर खाली है और उसमें ताला बंद रहता है। गृह स्वामी  आदर्श गुप्ता ने पुलिस को बताया कि  दरमियानी रात उनके निर्माणाधीन घर से लगभग 20 हजार रुपए मूल्य के 9 बंडल तार चोरी चले गए थे। शुक्रवार की सुबह चोरी की बात पता चली तो उन्होंने अपने अन्य साथियों के साथ रात में घर की निगरानी बढ़ा दी। योजना के तहत शाम को घर की सभी लाइटें जला कर ताला लगाया और चले गए। रात लगभग साढ़े 10 बजे कुछ साथियों के साथ जब वो घर पर पहुंचे तो घर की लाइटें बंद थीं। उन्हें शक हुआ तो पड़ोसियों को साथ लेकर उन्होंने दरवाजा खोला और अंदर दाखिल हुए। भीतर से कुछ लोगों के भागने की आहट हुई। लगभग 5 बदमाश भागकर छत पर पहुंच गए। छत से बगल से लगे अनिल अग्रवाल की दो मंजिला छत पर छिप गए। सभी लोग जब बदमाशों का पीछा करते हुए छत पर पहुंचे तो इनमें से 2 बदमाश छत से लगभग 40 फिट नीचे कूद गए। दोनों के पैर टूट गए। जबकि 3 अन्य बदमाशों को पकड़ लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि तार चोरी के बाद अब उनकी नजर घर की बोरिंग मशीन और स्टार्टर पर थी, इसी इरादे से ये लोग घर में घुसे थे। 
 

Created On :   30 Nov 2019 9:24 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story