बाजार में जल्द आएगा 200 रुपए का नोट : वित्त राज्यमंत्री

200 rupees note will come out in the market soon : Minister of State for Finance
बाजार में जल्द आएगा 200 रुपए का नोट : वित्त राज्यमंत्री
बाजार में जल्द आएगा 200 रुपए का नोट : वित्त राज्यमंत्री

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बाजार में जल्द ही 200 रुपए का नोट देखने को मिलेगा। इस नोट की छपाई का काम भी बहुत पहले शुरु हो चुका है। यह बात वित्त राज्य मंत्री संतोष गंगवार ने शुक्रवार को कही। गंगवार ने कहा कि 200 रुपए का नोट लाने का मकसद कम मूल्य की मुद्रा का चलन बढ़ाना है ताकि लेनदेन आसान हो सके।

यह नोट कब बाजार में आएगा यह तो उन्होंने नहीं बताया लेकिन ऐसी खबरें हैं कि 200 रुपये का नोट अगस्त में आपके हाथों में होगा। 2000 रुपए के नोट बंद होने के सवाल पर गंगवार ने कहा कि इसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि इसकी छपाई कम करने का मामला अलग है लेकिन इसके बंद होने की पुष्टि RBI ही करेगा।

गौरतलब है कि काफी समय से ऐसी खबरें आ रही हैं कि सरकार ने 2000 रुपए के नोट की छपाई बंदी कर दी है। लोगों को 2000 रुपये के नोट का छुट्टा कराने में परेशानी के चलते सरकार इसे बंद करने वाली है। हालांकि अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि क्या वाकई सरकार 2000 का नोट बंद करने वाली है या ये महज अफवाह है।

Created On :   28 July 2017 6:17 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story