डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हार्ले-डेविडसन ने इंडिया में अपनी सॉफटेल रेन्ज के दो बिल्कुल नए मॉडल्स सॉफटेल लो राइडर और सॉफटेल डीलक्स लॉन्च कर दी है। कंपनी ने दिल्ली में सॉफटेल लो राइडर की कीमत जहां 12.99 लाख रुपये रखी है, वहीं सॉफटेल डीलक्स के लिए दिल्ली एक्सशोरूम कीमत के रूप में आपको 17.99 लाख रुपये चुकाने होंगे। माना जा रहा था कि अमेरिका की ये बाइक मैन्युफैक्चर कंपनी भारत में सॉफटेल सीरीज की स्लिम मोटरसाइकल भी लॉन्च करेगी, लेकिन कंपनी ने फिलहाल देश में ये दोनों मोटरसाइकल ही लॉन्च की हैं। स्टाइल में जानदार और पावर में जबरदस्त इन दोनों बाइक्स में कंपनी ने हार्ले-डेविडसन मिलवाउकी-8 इंजन दिया है। हार्ले-डेविडसन ने इन दोनों बाइक्स को बिलकुल नये चेसिस पर बनाया है और इसकी सीट के नीचे छुपा हुआ मोनोशॉक सस्पेंशन।
हार्ले-डेविडसन ने सॉफटेल डिलक्स और सॉफटेल लो राइडर में 4-वॉल्व प्रति सिलेंडर वाला 1745cc 107 मिलवाउकी-8 इंजन दिया है। यह इंजन 148 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। गौरतलब है कि हार्ले ने पिछले साल भारत में सॉफटेल रेन्ज के 4 मॉडल लॉन्च किए थे जिनमें कंपनी ने समान पावर वाला इंजन दिया था। हार्ले-डेविडसन सॉफटेल डिलक्स की बात करें तो इसे विंटेज स्टाइल में बनाया गया है जो क्लासिक अमेरिकन थीम पर आधारित है। क्रोम वर्क के साथ डीलक्स में स्टील फैंडर्स, व्हाइट-वॉल टायस और निओ रेट्रो एलईडी लाइट्स दिए गए हैं। इसके साथ ही बाइक में एलईडी हैडलाइट, एलईडी टर्न सिग्नल, शोवा डुअल बैडिंग वाल्व फ्रंट फोर्क और पिछले हिस्से में अंडरसीट शॉक अबजॉर्वर दिया है।
हार्ले-डेविडसन लो राइडर की बात करें तो इस बाइक में कंपनी ने डुअल टैंक माउंटेड गेज, हैडलाइट वाइसर, 70 के दशक के टैंक ग्राफिक्स, क्लासिक लुक के लिए बोल्ड एल्युमीनियम व्हील्स दिए गए हैं। सॉफटेल डीलक्स में भी समान पावर वाला 107 मिलवाउकी-8 इंजन दिया गया है जो रफ्तार के मामले में सॉफटेल रेन्ज की सभी मोटरसाइकल से 10 % ज्यादा दमदार है। दोनों बाइक्स को माइल्ड-स्टील ट्यूबलर फ्रेम पर बनाया गया है जो सॉफटेल रेन्ज के पिछले मॉडल्स के मुकाबले 65 % ज्यादा मजबूत है। कंपनी ने सॉफटेल रेन्ज की 2018 मॉडल बाइक्स को सिर्फ विंटेज और क्लासिक स्टाइल ही नहीं दिया बल्की इनके इंजन को एडवांस और दमदार बनाया है।