Honda 10th जेनरेशन अकॉर्ड से जल्द उठेगा परदा

2018 honda accord teased global debut on 14 july
Honda 10th जेनरेशन अकॉर्ड से जल्द उठेगा परदा
Honda 10th जेनरेशन अकॉर्ड से जल्द उठेगा परदा

टीम डिजिटल, नई दिल्ली। होंडा 14 जुलाई को अमेरिका में होने वाले डेट्रॉयट मोटर शो-2017 के दौरान अपनी नई 10वीं जेनरेशन की अकॉर्ड को सबके सामने लाने वाला है। आपको बता दें कि होंडा ने कुछ समय पहले नई अकॉर्ड के स्केच जारी किए थे। सूत्रों की मानें तो 2018 में अकॉर्ड की नई डिजाइन थीम तैयार की जाएगी। इसके हैडलैंप्स और ग्रिल को थोड़ा नीचे रखा जाएगा।

ये इंजन मिलेंगे नई होंडा 2018 अकॉर्ड में…

  • 1.5 लीटर वीटेक टर्बो इंजन, 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आएगा, यह इंजन पांचवी जनरेशन की सीआर-वी में भी लगा है, इसकी पावर 190 पीएस और टॉर्क 242 एनएम है।
  • 2.0 लीटर वीटेक टर्बो इंजन, 6-स्पीड मैनुअल और 10-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आएगा, यह इंजन नई सिविक टायप आर में लगा है, इसकी पावर 320 पीएस और टॉर्क 400 एनएम है।
  • हाइब्रिड वर्जन में होंडा की दो-हाइब्रिड मोटर, ई-सीवीटी गियरबॉक्स के साथ आएगी, ये मोटर मौजूदा अकॉर्ड हाइब्रिड में भी लगी है, इसकी पावर 215 पीएस है।
  • नई होंडा अकॉर्ड दुनिया की पहली 10-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाली फ्रंट-व्हील-ड्राइव कार होगी। नई होंडा अकॉर्ड का आगे का बोनट, ग्रिल और फ्रंट फेंडर में मिला हुआ है, ग्रिल के दोनों ओर फुली एलईडी हैडलैंप्स लगे हैं, ये पुराने मॉडल से लिए गए है, ये भी ग्रिल में मिले हुए हैं। वहीं साइड में नई डिजाइन के अलॉय वील लगे हैं।
  • इंटरनैशनल मार्केट में नई अकॉर्ड को 2017 के अंत तक या 2018 की शुरुआत में उतारा जाएगा। हालांकि कंपनी की ओर से इसके भारत में लॉन्चिंग के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

Created On :   25 Jun 2017 6:52 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story