इन नये 8 फीचर्स से लैस होगी 2018 Honda Amaze

2018 Honda Amaze to come with as many as 8 new features.
इन नये 8 फीचर्स से लैस होगी 2018 Honda Amaze
इन नये 8 फीचर्स से लैस होगी 2018 Honda Amaze

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Honda ने शुरू की है Amaze की ऑफिशियल बुकिंग और इसके साथ ही अगले महीने लांच करेगी कार का सेकंड जेनेरेशन मॉडल। इस कार को 2018 Auto Expo में प्रदर्शित किया गया था। इस नयी Amaze को पूरी तरह से अपडेट किया गया है और ये फिलहाल बिक रही Honda Amaze से बिलकुल अलग होगी। इस कार में 8 नए फीचर्स होंगे जिन्हें काफी Honda डीलर प्रोमोट कर रहे हैं। इस नए मॉडल के बॉक्सी डिजाइन, अपडेटेड स्प्लिट C-shaped डिजाइन टेललैंप्स और इल्युमिनेटेड पुश स्टार्ट/ स्टॉप बटन की बदौलत रोड पर इसकी काफी प्रभावशाली प्रेजेंस रहेगी।

 

Image result for 2018 Honda Amaze

 

सहूलियत के लिए इसमें की-लेस, स्मार्ट एन्ट्री सिस्टम दिया जायेगा। ये अमेज इस सेगमेंट की पहली कार होगी जो डीजल CVT विद पैडल शिफ्टर्स के साथ उप्लब्ध होगी। साथ ही, इसमें क्रूज कंट्रोल, एडवांस्ड 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और स्टीयरिंग माउंटेड इंफोटेनमेंट सिस्टम कंट्रोल जैसे फीचर दिए जायेंगे।

 

Image result for 2018 Honda Amaze

 

इस होंडा अमेज का डिजाइन होंडा सिविक से प्रेरित है और मौजूदा जनरेशन के मॉडल से पूरी तरह से अलग है। इसे नई ग्रिल, नए हेडलैंप्स, नयी क्रीज के अलावा साइज में भी बड़ा किया है। ये नयी Amaze बूट-लिड –इंटीग्रेटेड स्पॉइलर और शार्क फिन ऐंटेना जैसी डिटेल्स के साथ काफी प्रीमियम दिखती है।

 

Image result for 2018 Honda Amaze

 

होंडा इस नयी अमेज में मौजूदा 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (87 बीएचपी और 110 एनएम) और 1.5-लीटर डीजल इंजन (98.6 बीएचपी और 200 एनएम) को जारी रखेगी। हालांकि, एक बड़ा बदलाव होगा डीजल वर्जन में उपलब्ध CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन जो पेट्रोल वर्जन में भी उप्लब्ध होगा।  इस कार की कीमत 5.5 लाख रुपये तक रखी जाएगी। होंडा जल्द ही ऑल-न्यू सिविक और ऑल-न्यू CR-V भी इंडियन मार्केट में लांच करेगी।

 

Image result for 2018 Honda Amaze

 

Created On :   16 April 2018 4:38 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story