भारत में लॉन्च हुई 2019 Ford Figo Facelift, जानें कीमत

2019 Ford Figo Facelift Launch In India, Learn Price and features
भारत में लॉन्च हुई 2019 Ford Figo Facelift, जानें कीमत
भारत में लॉन्च हुई 2019 Ford Figo Facelift, जानें कीमत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कार निर्माता कंपनी Ford ने अपनी नई 2019 Figo Facelift को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस कार में कई बदलाव किए गए हैं, इसमें कॉ​स्मैटिक बदलाव के साथ नए इंजन विकल्प शामिल हैं। बता दें कि लॉन्चिंग से पहले कंपनी की डीलरशिप पर 2019 Figo की बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है। इसकी बुकिंग राशि 10 हजार रुपए है। बात करें कीमत की तो 2019 Ford Figo की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.15 लाख रुपए रखी है, जो टॉप वेरिएंट पर 8.09 लाख रुपए तक जाती है।

बदलाव
Ford Figo Facelift के एक्सटीरियर में कई सारे बदलाव किए गए हैं, इसके लिए इसमें नए पार्ट्स लगाए गए हैं। इस हैचबैक कार में 15-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। 2019 Ford Figo में नया डैशबोर्ड दिया गया है। इस कार में 7 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके साथ ही इसमें बिल्ट-इन नेविगेशन फीचर भी दिया गया है।

सुरक्षा
2019 Ford Figo में सुरक्षा का ध्यान रखते हुए 6-एयरबैग्स दिए गए हैं। इसके ​अलावा इसमें EBD के साथ ABS, रियर पार्किंग सेंसर्स, सीट बेल्ट रिमाइंडर और स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसके ऑटोमैटिक वेरिएंट में ESP और EPAS दिए गए हैं।

इंजन
पेट्रोल इंजन

2019 Ford Figo के टाइटेनियम वरियंट में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन जोड़ा है। यह इंजन 123hp की मैक्सिमम पावर जनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। वहीं 1.2 लीटर इंजन 96 PS पावर और 120Nm टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। बात करें माइलेज की तो इस कार का 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन 16.3 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। वहीं 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन 20.4 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।

डीजल इंजन
इस कार में 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया गयाा है। यह इंजन 100PS पावर और 215Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन दिया गया है। यह इंजन 25.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।

मुकाबला
2019 Ford Figo फेसलिफ्ट का मुकाबला भारतीय बाजार में Maruti Suzuki Swift और Hyundai Grand i10 से है।

Created On :   16 March 2019 5:48 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story